अधिक-से-अधिक का आयुष्मान कार्ड बने : डीडीसी

पीडीएस दुकानों पर लग रहा शिविर, बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:41 PM

पीडीएस दुकानों पर लग रहा शिविर, बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड सासाराम सदर. जिले में अधिक-से-अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बने, इस पर अधिकारी विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें. ताकि, हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त में इलाज हो सके. यह निर्देश उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांंडेय ने संबंधित अधिकारियों को दी. वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट के डीआरडीए भवन के सभागार में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान डीडीसी ने अब तक जिले में बने आयुष्मान कार्ड की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिक-से-अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रति सक्रिय रहने का सख्त निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि वैसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है और उन्होंने अपना आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाया है, तो वे अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी डीलर की दुकानों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. अनुश्रवण व निगरानी के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. बैठक में सिविल सर्जन मनीराज रंजन समेत डीएसओ, डीपीएम, डीपीआरओ, सीडीपीओ, बीडीओ, बीपीआरओ आदि पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप व ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version