61.89 लाख रुपये की योजनाओं का मेयर ने किया शिलान्यास व उद्घाटन

मेयर काजल कुमारी ने शहर में एकसाथ तीन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं पर करीब 61.89 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. रविवार को मेयर ने वार्ड संख्या-11 में स्लैब के साथ नाला निर्माण की आधारशिला रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:01 PM

सासाराम नगर. मेयर काजल कुमारी ने शहर में एकसाथ तीन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं पर करीब 61.89 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. रविवार को मेयर ने वार्ड संख्या-11 में स्लैब के साथ नाला निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर उनके साथ वार्ड की पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति की सदस्य सारिका पांडेय मौजूद थी. शिलान्यास के बाद मेयर ने कहा कि शहर की विकास को गति देने के लिए कई योजनाओं का हमने निर्णय लिया है. हमारा शहर साफ व सुंदर बने इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. स्वच्छता को ध्यान में रखकर इस वार्ड में 24.68 लाख रुपये खर्च कर अयोध्या जायसवाल के घर से संतोष कुमार का घर होते हुए रामप्रसाद गुप्ता के घर तक स्लैब के साथ नाला निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा मेयर ने वार्ड संख्या-28 में रवि श्रीवास्तव के घर से मुख्य कैनाल रोड से साकेत नगर तक पेवर्स ब्लॉक की गली और नाली स्लैब के साथ निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस निर्माण कार्य पर 12.22 लाख रुपये खर्च किया गया है. वहीं वार्ड संख्या-29 में 24.98 लाख रुपये खर्च कर आदर्श सब्जी बाजार भारतीगंज करपुरवा के दक्षिण छोर के चौक से शिवकुमार सिंह पान दुकान के पूरब की ओर तक बनाये गये पीसीसी रोड व पक्की नाली का उद्घाटन मेयर ने किया. यह योजना पूरा होने में करीब 18 महीने लग गये. वार्ड संख्या-29 की इस योजना का 16 फरवरी 2023 की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था, जिसे धरातल पर उतारने में पूर्व नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने 18 महीने का समय ले लिया, जिसका उद्घाटन आज मेयर ने किया. ऐसी और भी कई योजनाएं हैं, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से फाइलों में धूल फांक रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version