मेयर शहर की सफाई का करेंगी निरीक्षण

सुबह आठ बजे धनपुरवा आरओबी से शुरू होगा निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:28 PM
an image

सुबह आठ बजे धनपुरवा आरओबी से शुरू होगा निरीक्षण सासाराम नगर. नगर निगम की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए मेयर काजल कुमारी गरुवार से निरीक्षण करेंगी. धनपुरवा आरओबी से सुबह आठ बजे से निरीक्षण शुरू होगा. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी उपनगर आयुक्त मैमुन निशा, सिटी मैनेजर, सफाई प्रभारी और संबंधित जोन के सफाई कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. निगम के जोन पांच की सफाई की जिम्मेदारी मैप्स ग्लोबल सफाई एजेंसी को दी गयी है. इस एजेंसी के जिम्मे शहर की सभी प्रमुख सड़क और सरकारी कार्यालय के परिसर शामिल हैं. इनकी सफाई के लिए प्रतिमाह सफाई एजेंसी को 30 लाख रुपये नगर निगम को देना है. जीटी रोड पर बेदा नहर से आगे तक लगने लगा झाड़ू मैप्स ग्लोबल एजेंसी का 10 जून से 31 मार्च 2026 तक शहर के जोन पांच में शामिल क्षेत्रों की सफाई के लिए इकरारनामा हुआ है. इस एजेंसी के जिम्मे शहर की सभी प्रमुख सड़कें हैं. इस इकरारनामा में यह भी दिया गया है कि रात में व्यवसायिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में झाड़ू लगाना है. साथ ही डोर टू डोर कचरों का संग्रहण व्यवसायिक क्षेत्र में सुबह नौ बजे से और घरों से सुबह छह बजे से करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version