प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन ने की आवाज बुलंद
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की डेहरी इकाई की बैठक हुई. डालमियानगर न्यू सिधौली स्थित आर यति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा अनावश्यक नये फरमान जारी करने व विद्यालय पर दबाव बनाएं जाने पर चर्चा करना था.
डेहरी. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की डेहरी इकाई की बैठक हुई. डालमियानगर न्यू सिधौली स्थित आर यति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा अनावश्यक नये फरमान जारी करने व विद्यालय पर दबाव बनाएं जाने पर चर्चा करना था. बैठक में ज्ञान दीप पोर्टल, इ-शिक्षा कोष , क्यूआर कोड, यू डाइस कोड में आ रही कठिनाइयों को हल करने व सुचारू रूप से संचार करने की धारणाओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित विद्यालय के संचालकों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डेहरी प्रखंड के मुख्य संरक्षक जग नारायण पाण्डेय व संचालन कर रहे प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन अपनी आवाज राज्य सरकार तक पहुंचायेगा. उन्होंने कहा कि पोर्टल में आ रही समस्याओं को समाप्त किया जाए अथवा उन सभी लाभों को दिया जाए जो सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दिया जा रहा है अन्यथा हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. बैठक में विद्यालय के संचालक जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार चंद्रा, अभिनव कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, दीप नारायण पांडेय, सुनील कुमार सिंह, अरुंजय कुमार, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, हरि शर्मा, राकेश कुमार, रवि सिन्हा, सुरेश प्रसाद, रेनू शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है