महिला वर्ग में रांची ने बनारस को हराया

कृषि बाजार समिति नोखा के मैदान में हो रहा मैच

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:19 PM

नोखा. अखिल भारतीय स्वर्गीय संजय कुमार दीपक मेमोरियल पुरुष-महिला तीन दिवसीय हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को कृषि बाजार समिति नोखा के मैदान पर खेले गये मैचों में महिला वर्ग में रांची ने बनारस को हरा दिया. वहीं, पुरुष वर्ग में गाजीपुर ने पटना को, हजारीबाग ने भोजपुर को हरा दिया. वहीं, चौथा मैच बिहार एलेवन व गाजीपुर के बीच टाई हो गया, जिसका फैसला गुरुवार की सुबह की मैच में होगा. गुरुवार को ही दोपहर में सेमीफाइनल मैच होगा और शाम में महिला-पुरुष टीमों का हॉकी का फाइनल मैच होगा. बुधवार को खेले गये पहले मैंच में रांची की जर्सी नंबर 23 आसमा टॉबना ने खेल के 24वें मिनट में गोल दाग अपनी टीम को जो बढ़त दिलायी, वह खेल समाप्त होने पर विजय गोल बना रहा. हालांकि, दूसरे हाफ में बनारस की खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किये पर सफल नहीं हो सकी. बनारस को पछाड़ रांची की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गयी. गुरुवार को रांची बनाम बिहार इलेवन के बीच खिताबी भिड़ंत होगा. इधर, पुरुष वर्ग में तीन मैच खेले गये, जिसके पहले मैच में गाजीपुर ने पटना को एक गोल से हरा दिया. गाजीपुर की ओर से पहला गोल सातवें व दूसरा गोल 11वें मिनट में विजय यादव ने किया. वहीं, दूसरे हाफ में 43वें मिनट पर गाजीपुर के अदम ने तीसरा गोल कर अपनी टीम को सुरक्षा प्रदान किया. लेकिन, यह सुरक्षा ज्यादा देर तक नहीं रही. खेल के 50वें मिनट में पटना के विकास कुमार और 54वें मिनट पर आयुष राज ने ताबड़तोड़ गोल कर गाजीपुर को टेंशन में डाल दिया. अंतिम छह मिनट में दोनों ओर से गोल का प्रयास जारी रहा, पर गोल नहीं होने के कारण गाजीपुर 3-2 से विजयी रहा. दूसरा मैच हजारीबाग और भोजपुर के बीच खेला गया. इसमें हजारीबाग की ओर से पहला गोल नौवें मिनट पर जर्सी नंबर नौ आशीष कुमार किया. दूसरा गोल 18वें मिनट पर जर्सी नंबर सात रोहित पाना और 28वें मिनट पर तीसरा गोल जर्सी नंबर नौ आशीष कुमार ने कर अपनी टीम को सुरक्षित करने का प्रयास किया. दूसरे हाफ में भोजपुर की टीम जोश खरोश के साथ उतरी. भोजपुर की टीम की ओर से जर्सी नंबर नौ अविनाश गोस्वामी और जर्सी नंबर आठ राज कुमार ने एक-एक गोल दाग अपनी टीम को बराबरी पर लाने का प्रयास किया, पर तीसरा गोल नहीं होने के कारण भोजपुर की टीम 3-2 गोल से हार गयी. वहीं, चौथा मैच गाजीपुर और बिहार इलेवन के बीच ड्रा रहा. दोनों टीमों की ओर से एक-एक गोल किया गया. पर, मैच का फैसला नहीं हो सका. निर्णायक मंडल ने यह मैच अगले दिन गुरुवार की सुबह कराने का निर्णय लिया. खेल के नौवें मिनट में गाजीपुर की ओर से जर्सी नंबर 12 विजय यादव ने फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई थी. पर, दूसरे हाफ में बिहार इलेवन की ओर से 44वें मिनट में जर्सी नंबर आठ संदीप कुमार ने एक गोल कर अपनी टीम हार से बचा लिया. आयोजक मंडल के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच सुबह आठ बजे गाजीपुर और बिहार इलेवन के बीच होगा. इसके बाद दोपहर में सेमीफाइनल और शाम में फाइनल मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version