बरात लौटने के बाद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

काराकाट थाना क्षेत्र के दहीयाड़ी टोला की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:28 PM
an image

काराकाट.

थाना क्षेत्र के दहीयाड़ी टोला पर आग लगने से एक कृषक का लाखों का नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है. दहीयाड़ी टोला निवासी परशुराम राम के बेटा की शादी थी. मंगलवार को बेटा की बरात खूब धूमधाम से गयी. धूमधाम से शादी हो गयी. बुधवार को बरात वापस आ गयी. तब तक सब ठीक था. शादी समारोह के बाद सभी थके परिवार व रिश्तेदार दोपहर में सो गये. दोपहर में अचानक उनके घर में आग लग गयी. इसमें अच्छी नस्ल की दो गाय एक बकरी की आग से जलकर मौत हो गयी. घर पूरी तरह जल गया, जो भी शादी में सामान कीमती वस्त्र भी जल गये. कृषक परशुराम राम का करीब दो से ढाई लाख का नुकसान होने की बात बतायी जाती है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. कृषक का घर खपरैल का था. कृषक का घर का सारा सामान गाय व बकरी जल गयी है. लेकिन, गनीमत ये रही कि कृषक के परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गये. बताया जाता है कि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की, तब आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद अग्निशामन की गाड़ी पहुंची, तब तक कृषक का काफी नुकसान हो गया था. कृषक व ग्रामीणों ने सीओ को घटना की सूचना दी. सीओ रितेश कुमार ने कृषक को भरोसा दिलाया है कि राजस्व कर्मचारी से आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के बाद कृषक के हुये नुकसान का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version