Smart Meter: स्मार्ट मीटर के बिल में गड़बड़ी होने पर क्या होगा? मंत्री केदार प्रसाद ने दी जानकारी
Smart Meter: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है. ऐसे में जब पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद संझौली क्षेत्र के भ्रमण प पहुंचे तो लोगों ने स्मार्ट मीटर को लेकर उन पर सवालों की बौछार कर दी. जानिए मंत्री ने इन सवालों का क्या जवाब दिया...
Smart Meter: सासाराम के संझौली क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद ने रविवार की शाम भगवान गणिनाथ बाबा और भगवान महादेव के मंदिर में जाकर मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग और शिव सरोवर के घाट निर्माण को लेकर मंत्री के सामने अपनी बातें रखीं.
स्मार्ट मीटर के बिल में गड़बड़ी है, तो कार्रवाई होगी : मंत्री
स्थानीय लोगों ने मंत्री केदार प्रसाद से स्मार्ट मीटर से आ रहे अत्यधिक बिजली बिल के बारे में सवाल किया, जिस पर मंत्री ने कहा कि अगर स्मार्ट मीटर के कारण बिजली बिल खपत से अधिक आ रहा है और इस संबंध में लिखित शिकायत मिलती है तो मामले की गहन जांच की जाएगी और उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप
इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगने से पहले भी बिजली विभाग ने बिजली बिल के साथ पुराने मॉडल के मीटर की कीमत वसूली थी. लेकिन अब स्मार्ट मीटर की कीमत भी बिजली बिल के साथ वसूली जा रही है. जो उनके लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पहाड़ी इलाकों में भी अब 24 घंटे मिलेगी बिजली, 118 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी
कंपनी लेती है मीटर का चार्ज
जनता ने सवाल उठाया कि बिजली कंपनियां मीटर का चार्ज लेती हैं और मीटर भी ले जाती लेती हैं. जब मीटर का दाम उपभोक्ता से ले लिया गया है तो मीटर का मालिकाना हक भी उनका ही होना चाहिए. स्थानीय लोगों के इस अहम सवाल पर मंत्री ने चुप रहना ही बेहतर समझा. जिससे यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया.
इसे भी पढ़ें: Ayushman card: छठ को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी, घाटों और स्टेशनों पर पर इन लोगों का बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
लोगों ने माला और शॉल से किया स्वागत
इससे पहले संझौली पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मंत्री को माला और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान लोगों ने शिव सरोवर में घाट बनाने की मांग मंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे.