13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 मई को होगी मिशन दक्ष की विशेष परीक्षा

मिशन दक्ष के तहत उपचारात्मक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की विशेष परीक्षा आगामी 28 मई को होगी. इसमें 62 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे. यह परीक्षा एक पाली में होगी.

सासाराम ऑफिस. मिशन दक्ष के तहत उपचारात्मक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की विशेष परीक्षा आगामी 28 मई को होगी. इसमें 62 हजार से अधिक बच्चे शामिल होंगे. यह परीक्षा एक पाली में होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. इसको लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा मिथिलेश मिश्र ने पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा एक पाली में उक्त समय तक चयनित छात्र-छात्राओं के मूल विद्यालय में ही किया जायेगा. मूल विद्यालय में परीक्षा का आयोजन छात्र-छात्राओं के एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाने में होने वाली कठिनाई से बचने के लिए किया जायेगा. उन्होंने पत्र में कहा है कि विशेष दक्ष परीक्षा के उपरांत छात्र-छात्राओं के उत्तरपुस्तिकाओं की जांच जिला द्वारा प्रखंड के सहयोग से नजदीक के दो स्कूलों को आपस में संबद्ध कर किया जायेगा. उन्होंने स्कूल प्रधान को निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा समाप्ति के बाद स्कूल प्रधान की यह जिम्मेवारी होगी कि वे अपने स्कूल के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नजदीक के संबद्ध स्कूल में ससमय उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचा देंगें, जहां उस संबद्ध स्कूल के शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जायेगी. उत्तर पुस्तिका के जांच के क्रम में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी शिक्षक द्वारा अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं जायेगी. उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच व परिणाम को मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित करने के लिए समय देते हुए कहा है कि यह कार्य स्कूल द्वारा 29 मई व 30 मई तक अधिकतम दो कार्य दिवस की अवधि में की जाए तथा प्रत्येक छात्र-छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित करने का कार्य पूरा किया जाये.

वर्ग पांच व आठ के बच्चे नहीं होंगे शामिल

पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली 2019 में अंकित प्रावधानों के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वर्ग पांच व आठ के वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की पुन: परीक्षा आगामी 21 से 28 मई के बीच आयोजित होगी. ऐसे में वर्ग पांच व आठ के लिए मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के लिए चयनित बच्चे मिशन दक्ष की विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे. पत्र में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कहा है कि विशेष दक्ष परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला में वर्ग पांच व आठ की विशेष परीक्षा के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष के द्वारा ही समन्वय स्थापित किया जायेगा.

जिले को मिल चुका है प्रश्नपत्र

पत्र के अनुसार वर्ग तीन, चार, छह व सात के छात्रों के लिखित विशेष परीक्षा के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका का निर्माण राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के विशेषज्ञ टीम के द्वारा कराया गया है व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रसंगाधीन पत्र के आलोक में जिले द्वारा इसे प्राप्त कर लिया गया है.

इन प्रखंडों में इतने बच्चे होंगे शामिल

गौरतलब है कि जिले की लगभग सभी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत वर्ग तीन से आठ तक के कमजोर छात्रों की विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा था, जिसके तहत एक शिक्षक करीब पांच ऐसे बच्चों को विशेष कक्षा देते थे, जो पढ़ने में काफी ज्यादा वीक हों. उक्त छात्रों के लिए ही आगामी 28 मई को विशेष परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा में जहां वर्ग तीन के 20641, वर्ग चार के 20248, वर्ग छह के 11540 व वर्ग सात के 10317 कुल 62746 मिशन दक्ष के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें