बलिदान दिवस पर एमएलसी ने भाजपा कार्यालय में किया पौधारोपण
भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. सोमवार को भाजपा कार्यालय परिसर में एमएलसी निवेदिता सिंह ने पौधारोपण किया.
सासाराम नगर. भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी. सोमवार को भाजपा कार्यालय परिसर में एमएलसी निवेदिता सिंह ने पौधारोपण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे. उनकी राष्ट्रवादी विचारधारा थी. उनका एक सपना था एक देश, एक निशान, एक विधान हो. उनके सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं. 2019 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने करते हुए धारा 370 हटाया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक वृक्ष अपने अपने मां के नाम पर लगाना है. आप सभी लोग प्रधानमंत्री के आह्वान पर काफी संख्या में पौधे लगाये, ताकि देश का हरित क्षेत्र बढ़ सके. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, सह संयोजक सत्यनारायण पासवान, जिला महामंत्री विजय सिंह, महामंत्री अशोक शाह, जिला मीडिया प्रभारी इं पुलकित सिंह, जिला महिला मोर्चा महामंत्री सरिता सिंह, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा राजकुमारी देवी, जिला मंत्री रामायण पासवान व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है