Loading election data...

ट्रक चालक से मोबाइल व रुपये छीने

सासाराम न्यूज : बदमाशों ने बालू लेने आये ट्रक चालक को बनाया बंधक

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:08 PM
an image

सासाराम न्यूज : बदमाशों ने बालू लेने आये ट्रक चालक को बनाया बंधक

डेहरी नगर.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुअरा मोड़ के समीप चंदौली से बालू लेने आये ट्रक चालक से बदमाशों ने एक मोबाइल समेत नकदी सात सौ रुपये छीन लिये. साथ ही पे फोन के माध्यम से 12 हजार रुपये देने के बाद चालक को छोड़ा. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जिले के चिराही मोहम्मद गंज के रहने वाले शिवानी खान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में चालक शिवानी खान ने कहा कि 13 अक्तूबर को समय लगभग 7:30 बजे चंदौली से डेहरी बालू लेने के लिए निकले थे. करीब 11.30 बजे जैसे ही ट्रक संख्या यूपी 67एटी 3011 सुअरा मोड़ के पास पहुंचा, तो पीछे से बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर मेरी गाड़ी रुकवायी.

ट्रक रुकते ही एक व्यक्ति गाड़ी में चढ़ गया. मुझे गाली-गलौज धक्का-मुक्की करने लगे. मैं इसका विरोध किया, तो एक व्यक्ति ने मेरे सिर पर कट्टा सटा दिया. ट्रक को अपने कब्जे में लेकर सासाराम की ओर जाने लगे. जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज से आगे बढ़े, तो मंदिर के पास गाड़ी खड़ी कर दी और 50000 रुपये की मांग करने लगे. पैसे नहीं होने की बात कही गयी. मेरे पास रखे 700 रुपये और एक मोबाइल छीन लिये. उसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगे, किसी तरह फोन प के माध्यम से 12000 रुपये उसके खाता में भिजवाये. उसके बाद लालमति पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी खड़ी कर हमलोगों को छोड़कर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version