Loading election data...

कोचस में डायरिया से 40 से अधिक लोग आक्रांत

प्रखंड क्षेत्र की नौवां पंचायत स्थित चमरहां गांव में डायरिया से 40 से अधिक लोग आक्रांत हो गये. मरीजों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:01 PM

कोचस. प्रखंड क्षेत्र की नौवां पंचायत स्थित चमरहां गांव में डायरिया से 40 से अधिक लोग आक्रांत हो गये. मरीजों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये. आनन-फानन में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार अपनी पूरी टीम के साथ गांव में कैंप कर मरीजों का उपचार कर रहे हैं. डॉ तुषार ने बताया कि शनिवार से ही एक-एक करके डायरिया से पीड़ित रोगी अस्पताल आने लगे थे. दिन-ब-दिन गांव में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप की हुई है. अभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है. आक्रांत लोगों में धीरेंद्र कुमार, मोतीलाल चौधरी, राजदेव चौधरी, नवी कुमारी, रोशन कुमार, रामबचन चौधरी, मनीष कुमार, श्यामलाल चौधरी, धनजी कुमार, चंद्रावती देवी सहित करीब 40 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

गंदगी से डायरिया फैलने की आशंका

डायरिया फैलने की वजह गांव के आसपास फैली गंदगी, खुले में शौच व गंदा पानी बताया जा रहा है. हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है, पर गांव की स्थिति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि गंदगी और दूषित पानी के कारण गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. इधर, बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने मौके पर पहुंच कर डायरिया से आक्रांत लोगों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मरीजों की स्थिति सामान्य होने लगी है. फिर भी आशा फैसिलिटेटर से डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है, ताकि कोई पीड़ित हो, तो उसका समय से उपचार किया जाये. गांव में मच्छर रोधी दवाएं, ब्लीचिंग पाउडर के साथ सफाई कार्य का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version