21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, पिता जख्मी

थाना क्षेत्र के जयश्री अड्डे के पास नासरीगंज-बिक्रमगंज एनएच-120 पर सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को धक्का मार दिया. इसमें पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

काराकाट. थाना क्षेत्र के जयश्री अड्डे के पास नासरीगंज-बिक्रमगंज एनएच-120 पर सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को धक्का मार दिया. इसमें पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पिता जख्मी हो गये. घटना के बारे में बताया जाता है कि मोहनपुर गांव निवासी एलआइसी एजेंट अजय कुमार सिंह व गोलू सिंह बाइक से डेहरी गये थे. डेहरी से घर आने के क्रम में जयश्री अड्डे के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे 20 वर्षीय गोलू सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि उसके पिता अजय सिंह जख्मी हो गये. बालू लदा ट्रक मौका देखकर फरार होने में कामयाब हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से जख्मी पिता अजय सिंह को इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज जारी है. परिजनों को मौत की जानकारी मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें