Murder in Bihar: प्रमोद कुमार, सासाराम. रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार के पास अज्ञात बदमाशों ने एक महिला डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया. महिला डांसर आरती कुमार की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर की रहने वाली थी. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बेहोशी की हालत में मिली थी
घटना के संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि किसी ने उसे कॉल कर मोबाइल देने के लिए बुलाया था. इसके बाद हत्या कर दी गई. उधर भाई ने आरोप लगाया कि आदित्य (पति) के साथ आरती जाने के लिए तैयार नहीं थी. उसे जबरन ले जाया गया. रविवार को दोनों साथ गए. सोमवार को आरती मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पाई गई. स्थानीय लोगों ने उसे जमुहार अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते समय आरती की मौत हो गई.
परिजनों ने की आदित्य की गिरफ्तारी की मांग
आरती की मौत के बाद परिजनों ने सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर हंगामा करते हुए आदित्य की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझाया और जाम को हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है. हत्या के आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद से आरोपित आदित्य फरार है. परिजनों का कहना है कि आरती का चार महीने का एक बेटा है. उसके भविष्य की अब चिंता सता रही है.