Bihar News: म्यूटेशन से जमाबंदी तक सबकी होगी जांच, जानिए रोहतास डीएम ने क्यों दिया आदेश

Bihar News: रोहतास डीएम के आदेश के बाद सासाराम सीओ कार्यालय की तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच टीम सासाराम अंचल कार्यालय में दो साल से लंबित मामलों की जांच करेगी

By Anand Shekhar | September 21, 2024 10:10 PM
an image

Bihar News: सासाराम सदर का यह हाल है तो दूर-दराज के अंचल कार्यालयों का क्या हाल होगा? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनता की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए डीएम ने सदर अंचल सासाराम कार्यालय की सभी फाइलों की जांच का आदेश दिया है. तीन अफसरों की टीम गठित कर दी और टीम ने शनिवार से जांच शुरू भी कर दी.

दो साल पुरानी फाइलों की होगी जांच

जांच टीम प्रमुख रूप से सासाराम अंचल में म्यूटेशन, जमाबंदी आदि लंबित मामलों की जांच करेगी. वह भी एक-दो माह का नहीं, बल्कि दो साल पीछे तक के मामलों की जांच होगी. डीएम के आदेश पर जांच टीम में शामिल अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो. जफर व सासाराम डीसीएलआर मनीष कुमार ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

इस संबंध में जांच टीम में शामिल जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो जफर ने बताया कि सासाराम अंचल कार्यालय को लेकर लोगों से शिकायत मिल रही थी, जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है. डीएम के आदेशानुसार अंचल कार्यालय की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में दो साल पीछे तक के मामलों की जांच होगी. जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगी.

जांच में आठ में से चार कर्मी मिले गायब

शनिवार को जांच दल के निरीक्षण के दौरान पहले ही दिन अंचल कार्यालय में कार्यरत आठ कर्मियों में से चार कर्मी गायब मिले. यह तब है, जबकि जिला मुख्यालय में स्थित होने और कलेक्ट्रेट से बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर अंचल कार्यालय है. इसी रास्ते डीएम से लेकर जांच दल में शामिल अधिकारी अपने आवास आना जाना करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, रैयतों के साथ बैठकर मंत्री जी निकालेंगे समाधान

लोगों ने ऑन द स्पॉट शुरू कर दी शिकायत

जांच के दौरान अभी कर्मचारी व अफसर संभल पाते कि टीम के समक्ष आम जनता ने ऑन द स्पॉट ही सीओ व अंचल कर्मियों की लापरवाही की शिकायत शुरू कर दी. किसी ने कहा कि दलाल व्यवस्था जोरों पर है. तो, किसी ने कहा कि जानबूझकर कार्य निबटाने में देरी होती है. किसी ने व्यवहार अच्छा नहीं होने की शिकायत की.

इस वीडियो को भी देखें: जमीन सर्वे में लोगों को आ रही ये चार परेशानी

Exit mobile version