काराकाट के सरकारी स्कूल में चली मटन पार्टी, वीडियो वायरल
काराकाट प्रखंड क्षेत्र स्थित चिकसील मध्य विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में स्कूल में मटन पार्टी हो रही है, जिसमें स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक व बीआरपी आदि शामिल हैं.
बिक्रमगंज. काराकाट प्रखंड क्षेत्र स्थित चिकसील मध्य विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में स्कूल में मटन पार्टी हो रही है, जिसमें स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक व बीआरपी आदि शामिल हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनिल बसाक ने मामले की जांच की जिम्मेदारी काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह को सौंपी है. एसडीओ ने कहा कि बीडीओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बीडीओ काराकाट ने बीइओ से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के अनुसार, विगत दिन चिकसिल मध्य विद्यालय में मटन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो के कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, वीडियो वायरल होने के बाद सामान्य प्रशासन व शिक्षा विभाग में चर्चाएं होने लगीं. बात कार्रवाई तक पहुंची है. वायरल वीडियो को देख अभिभावकों ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा साह, बीआरपी विनोद कुमार सिंह व शैलेश कुमार के साथ मटन पार्टी में शामिल पांच शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की है. बीइओ कलीमुद्दीन ने कहा कि स्कूल में मटन पार्टी का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. अभी स्कूलों में परीक्षा चल रही है, जिसमें व्यस्त हूं. इधर, मोबाइल नंबर पर रिंग होने के बावजूद बात नहीं होने से जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है