नवगछिया पुलिस के एएसआइ देवनाथ राम की लू से मौत

जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए आये नवगछिया पुलिस जिले से खरीक थाने में तैनात एएसआइ देवनाथ राम की लू लगने से बुधवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:31 PM

सासाराम कार्यालय. जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए आये नवगछिया पुलिस जिले से खरीक थाने में तैनात एएसआइ देवनाथ राम की लू लगने से बुधवार को मौत हो गयी. करीब 46 वर्षीय देवनाथ राम चार दिन पहले नवगछिया से रोहतास जिले के डेहरी में ड्यूटी के लिए आये थे. प्राथमिक विद्यालय कटार, डेहरी के कैंप में बुधवार की दोपहर तबीयत खराब हो गयी. साथी तत्काल उन्हें डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. यहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देवनाथ राम की मौत हो गयी. इस संबंध में नवगछिया पुलिसमेंस एसोसिएशन के मंत्री राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं और एएसआइ देवनाथ राम के भाई चंद्रमा राम यहां आये हैं. एएसआइ देवनाथ राम की मौत कैंप स्थान प्राथमिक विद्यालय कटार, डेहरी में बद इंतजामी के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि देवनाथ राम भोजन करने के लिए कैंप से निकले थे, तभी तबीयत बिगड़ने के कारण सड़क पर ही बेहोश हो गये थे. साथी पुलिस बल उन्हें डेहरी अस्पताल ले गये. वहां से डॉक्टर ने सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान करीब चार बजे उनकी मौत हो गयी. अभी जिलाधिकारी के आदेश पर करीब नौ बजे पोस्टमार्टम होना है. गौरतलब है कि एएसआइ देवनाथ राम भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई नवादा गांव निवासी स्व. घूर बिगन राम व सोना कुंवर के पुत्र थे. देवनाथ राम चार भाइयों में तीसरे नंबर थे. बड़े भाई चंद्रमा राम, चांद गोविंद राम, देवनाथ राम, प्रेमनाथ प्रसाद हैं. पत्नी रीना देवी व पुत्री रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, जूली कुमारी, रेशमी कुमारी, पुत्र दीपक कुमार व दीपांशु कुमार हैं.

अकबरपुर में लू लगने से दो लोगों की मौत

अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत बढ़ती गर्मी एवं लहर को देखते हुए पिछले तीन दिनों से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हीट वेव की यह स्थिति है कि क्षेत्र में 46 डिग्री तापमान पहुंच चुका है. इस बीच, कुशडिहरा ग्राम के एक व्यक्ति प्रयाग यादव (70) और अकबरपुर निवासी टुनू खान (50) की लू लगने से मौत हो गयी है. प्रयाग यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया कि रात में सोनडीले पर ही उन्हें लू लग गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं, टुनू खान को भी लू लगने की ही बात बतायी गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अनुज चौधरी ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. लू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए भी अस्पताल में सभी इंतजाम मौजूद हैं.

ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी से एसआइ की हालत खराब, रेफर

दिनारा स्थित बलदेव हाइस्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करने आये राजनाथ सिंह की सुरक्षा में लगाये गये कर्मियों में एक एसआइ की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. वहां पर मौजूद दिनारा थाने के पुलिसकर्मियों ने एसआइ को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के सासाराम भेज दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि भागलपुर जिले के तिरला झारखंड गांव का निवासी तानीश भेंगरा पिता जोसेफ भेंगरा बताया जाता है, जो चुनाव को लेकर रोहतास में आया है. डॉक्टरों ने बताया कि चिलचिलाती धूप की वजह से तबीयत खराब हुई है. फिलहाल दवा से कुछ ठीक हैं, लेकिन बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version