आज पांच केंद्रों पर होगी नीट यूजी की परीक्षा, तैयारी पूरी

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा रविवार को पांच केंद्रों पर होगी. परीक्षा एक पाली में होगी. नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जो शाम 05.20 बजे तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:44 PM
an image

सासाराम ऑफिस. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा रविवार को पांच केंद्रों पर होगी. परीक्षा एक पाली में होगी. नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी, जो शाम 05.20 बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर शनिवार को श्री शंकर स्कूल तकिया व एसपी जैन कॉलेज केंद्र पर वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय सासाराम के शिक्षक सह सिटी कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार तिवारी ने बताया कि सासाराम के पांच केंद्र पर रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ साथ वीक्षकों के साथ बैठक कर ली गई, जिसमें उन्हें परीक्षा निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है. परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से आधा (1.30 बजे) घंटा पहले तक दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

इस परीक्षा में 3048 अभ्यर्थी शामिल होंगे. पांच केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में जहां परीक्षा केंद्र डीएवी स्कूल अदमापुर, एसपी जैन कालेज व संत पाल स्कूल में 720-720 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. वहीं श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में 672 व बाल विकास विद्यालय में 216 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर आठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version