लापरवाही : सासाराम व करगहर सीओ पर लगा जुर्माना
लोक शिकायत निवारण विभाग के मामले की सुनवाई में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर सासाराम सीओ व करगहर सीओ पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सासाराम सदर. लोक शिकायत निवारण विभाग के मामले की सुनवाई में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर सासाराम सीओ व करगहर सीओ पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की है. इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लोक शिकायत निवारण मामले की सुनवाई के दौरान सासाराम व करहगर सीओ की ओर से लगातार लापरवाही व उदासीनता बरती जा रही थी. मामले व सुनवाई के दौरान उक्त पदाधिकारियों की ओर से समय से कोई भी प्रतिवेदन नहीं भेजा जाता और न ही कोई अधिकृत कर्मचारी को. इसको लेकर स्पष्टीकरण भी की गयी, पर इसका जवाब नहीं दिया गया. समय से प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं होने के कारण मामले को अनावश्यक विस्तारित करना पड़ता है. इसके कारण लोक शिकायत निवारण अधिनियम का उद्देश्य प्रभावित होता है. इस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने उक्त दोनों अंचलाधिकारियों के विरुद्ध एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें अर्थदंड की राशि को दो दिनों के अंदर जिला कोषागार में जमा करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है