मलवार गेट के पांच सौ मीटर पश्चिम बनेगा नया टोल प्लाजा
प्रखंड क्षेत्र के मलवार गेट पर एनएच 19 स्थित सासाराम टोल प्लाजा अब नयी जगह पर शिफ्ट होगा. इसके लिए वर्तमान टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर पश्चिम भूमि का अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
शिवसागर. प्रखंड क्षेत्र के मलवार गेट पर एनएच 19 स्थित सासाराम टोल प्लाजा अब नयी जगह पर शिफ्ट होगा. इसके लिए वर्तमान टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर पश्चिम भूमि का अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. टोल के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान टोल प्लाजा पर जगह की कमी थी. इससे पर्याप्त लेन नही बन पा रहा था. इससे समय-समय पर जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. इसके अलावा जगह की कमी से कंपनी के वरीय अधिकारियों को टोल के जगह दूसरे लोकेशन पर कार्यालय स्थापित करना पड़ता था. इससे परेशानी होती थी. नया टोल बनने के बाद अब एनएचएआइ के वरीय पदाधिकारियों का कार्यालय भी टोल प्लाजा पर ही होगा. ऐसे में कोई भी वाहन मालिक व आमजन अपनी समस्या व सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे. वहीं, मलवार गेट से टोल प्लाजा हट जाने से करीब एक दर्जन गांवों से जिला मुख्यालय आने-जाने वाहनों के टोल टैक्स की बचत होगी.इस संबंध में टोल प्रबंधक अमित कुमार सिंघानिया ने बताया कि नया टोल प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू है. यहां कितने अधिकारी व कर्मियों की तैनाती होगी. कितना लेन का निर्माण होगा और कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इसकी विशेष जानकारी वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार दस से पंद्रह दिन बाद साझा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है