रेलकर्मियों के सहयोग से प्लेटफाॅर्म पर गूंजी नवजात की किलकारी
रेलकर्मियों के सहयोग से एक महिला का सुरक्षित प्रसव होने के बाद रेलवे स्टेशन का प्लेटफाॅर्म नवजात की किलकारी से गूंज उठा. इस पुनीत कार्य के लिए रेलकर्मियों की काफी प्रशंसा की गयी.
डेहरी. रेलकर्मियों के सहयोग से एक महिला का सुरक्षित प्रसव होने के बाद रेलवे स्टेशन का प्लेटफाॅर्म नवजात की किलकारी से गूंज उठा. इस पुनीत कार्य के लिए रेलकर्मियों की काफी प्रशंसा की गयी. बताते हैं कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू द्वारा गाड़ी संख्या-12382 डाउन में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सूचना मिली. प्लेटफाॅर्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अभिमन्यु सिंह ने प्लेटफाॅर्म संख्या चार के पश्चिमी छोर पर एक महिला के प्रसव पीड़ा होने के संबंध में सूचना दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम, उप निरीक्षक शिवराज शाह, राजकीय रेल थाने के उपनिरीक्षक कमल किशोर सिंह स्टाफ के साथ वहां पहुंचे. महिला के साथ उसका पति एवं परिवार की महिला सदस्य मौजूद थीं. पूछने पर उसके पति नागेंद्र मांझी ने पत्नी का नाम पैरी देवी (25), ग्राम-छरियारी, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद बताया. सभी के सहयोग से महिला का प्रसव कराया गया, जिसने एक स्वस्थ नवजात बालक को जन्म दिया. नवजात की किलकारी गूंजते ही स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मी व यात्रियों का चेहरा खिल उठा. यात्रियों ने तत्परता के साथ रेलकर्मियों द्वारा यात्री महिला का सफल प्रसव कराने के लिए उनकी तारीफ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है