निक्षय मित्र उपलब्ध करा रहे पौष्टिक आहार
टीबी से ग्रसित मरीज का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है. साथ ही सरकार इन मरीजों को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध करा रही है.
सासाराम नगर. टीबी से ग्रसित मरीज का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जा रहा है. साथ ही सरकार इन मरीजों को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध करा रही है. निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक माह 500 रुपए दिये जाते हैं, जो इनके लिए पर्याप्त नहीं थे. इसलिए टीबी उन्मूलन को लेकर सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान को जुड़ने के लिए निक्षय मित्र बनने का मौका दे रही है. निक्षय मित्र योजना जिले के टीबी पीड़ितो के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है. जिले में अधिकांश टीबी मरीज वैसे हैं जो गरीबी रेखा से काफी नीचे है. ऐसे में उनको बेहतर पौष्टिक आहार मिलन मुश्किल हो जाता है. जिले में निक्षय मित्र के माध्यम से टीबी से पीड़ित गरीब लोगों को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार उपलब्ध कराई जा रही है. जिला यक्ष्मा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 84 लोग निक्षय मित्र बन कर 150 से अधिक मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रहें है. जिला यक्ष्मा केंद्र के सीडीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि देश से 2025 में टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार संकल्पित है और इसके लिए कई विशेष कार्यक्रमों का संचालन करके टीबी मरीजों की तलाश करके उनका इलाज किया जा रहा है, ताकि जिले को टीबी मुक्त किया जा सके. साथ ही टीबी बीमारी से ग्रसित लोगों को टीबी से लड़ने के लिए भी कई योजनाएं चल रही है, जिसमें निक्षय पोषण योजना व निक्षय मित्र योजना शामिल है. उन्होंने लोगों से भी अपील किया की निक्षय मित्र बन कर टीबी से ग्रसित कमजोर और जरूरतमंद के लिए आगे आयें.