2025 से 30 फिक्स हैं नीतीश कुमार

sasaram news. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि 2025 से 30 नीतीश कुमार फिक्स यानी 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:54 PM

सासाराम सदर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से अब तक बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. तुलना कीजिए, तो चाहे ज्ञान, शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का, बिजली-पानी का वितरण और आसान उपलब्धता का. नारी सशक्तिकरण हो या फिर कृषि. हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ा है. ये बातें फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में शनिवार को जदयू के आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कहा-2025 से 30 नीतीश कुमार फिक्स यानी 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार का बजट 23 हजार आठ सौ करोड़ रुपये था. इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली और 2024 में बिहार का बजट दो लाख 72 हजार करोड़ रुपये है. 2005 से पहले बिहार में न सड़क थी, न ही बिजली थी. गांव में कोई साधन था. तो, फिर यह पैसा कहां जाता था? मैं बताता हूं बिहार में ही रुपये खर्च होता था. इससे अलकतरा पीने का काम होता था. चारा घोटाले पर काम होता था. पर, अब ऐसा नहीं होता. इससे पहले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री, परिवहन मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व सांसद महाबली सिंह, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतू आदि ने दीप जलाकर किया. सम्मेलन में वक्ताओं ने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जीत सुनिश्चित करने को लेकर लिए अपनी-अपनी बातें रखीं.

आधी आबादी को मिली है प्राथमिकता : शीला मंडल

हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी को हर क्षेत्र में प्राथमिकता दी है. उन्होंने नारी सशक्तीकरण को मजबूत किया है. पहले गरीब दलित की बेटियां पढ़ने नहीं जाती थीं, क्योंकि उनके पास कोई साधन नहीं था. लेकिन, अब बिहार में परिवर्तन आ गया है. ये बातें परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहीं. उन्होंने कहा कि दलित बस्ती के बच्चियां भी साइकिल से स्कूल जाती हैं. पहले महिलाएं बाहर नहीं निकली थीं. लेकिन, अब हर क्षेत्र में आधी आबादी अपना धाक जमा रही है.

सातों सीटों पर कब्जे के बाद ही लेंगे दम

सम्मेलन की अध्यक्षता और मंच संचालन करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार जदयू का परचम लहरायेगा. इसके लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास दिखाने और समझाने लिए बहुत कुछ है. जरूरत है, हम एक-एक कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक पहुंचे.

भूत को जिंदा करने के लिए करना होगा काम

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने भोजपुरी में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अधिकतर लोग भूतपूर्व हैं. हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि भूतपूर्व को एक बार फिर से जिंदा और वर्तमान बनाने के लिए काम करना होगा. काम कठिन नहीं है. पर, ईमानदारी के साथ प्रयास करना होगा.

सम्मेलन में ये रहे शामिल

सम्मेलन में पूर्व सांसद कहकशां प्रवीण, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, ललित नारायण मंडल, राष्ट्रीय महासचिव विद्यासागर निषाद, डॉ निर्मल सिंह कुशवाहा, राजकिशोर प्रसाद, भीम पटेल, अरुणा सिंह, बिंदा चंद्रवंशी, सविता नटराज, अनिल सिंह, रिंकू सिंह, धनंजय भाई पटेल, अलख निरंजन, अशोक पटेल, राजेश सोनकर, बनारसी पटेल, असलम अंसारी, अभिषेक पटेल, सिकंजय सिंह, विनोद कुशवाहा, पप्पू सोनी, राकेश कुमार मुन्ना आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version