Loading election data...

बिक्रमगंज में सुबह नौ से शाम नौ बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री

शहर में सुबह से शाम तक भारी वाहन खास कर ट्रक और हाइवा की नो इंट्री है. इसका आदेश तो 23 अप्रैल से ही जारी हो गया था, लेकिन उसे अमल में लाने में 15 दिनों का वक्त लग गया. देर हुई, लेकिन दुरुस्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:13 PM

बिक्रमगंज . शहर में सुबह से शाम तक भारी वाहन खास कर ट्रक और हाइवा की नो इंट्री है. इसका आदेश तो 23 अप्रैल से ही जारी हो गया था, लेकिन उसे अमल में लाने में 15 दिनों का वक्त लग गया. देर हुई, लेकिन दुरुस्त हुआ. अब शहर की सीमा से दूर ही ट्रकों और हाइवा के चक्के थमने लगे हैं और इसकी लंबी-लंबी कतारें भी देखी जा सकती हैं. हालांकि, इससे बालू माफियाओं पर भी लगाम लगती नजर आ रही है. अनुमंडलाधिकारी अनिल बसाक ने बताया कि पूर्व में हम लोगों ने सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक नो इंट्री का आदेश दिया था. लेकिन उसमें अब बदलाव कर लिया गया है. अब सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक शहर में बालू लदे ट्रकों और हाइवा की नो इंट्री रहेगी.

गौरतलब है कि नगर में रोज-रोज होने वाले सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने एक बड़ा और सख्त निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि अब नगर में भारी वाहनों की इंट्री पर दिन में पाबंदी रहेगी. इससे नगर के लोगों को जाम से निजात मिलेगी, साथ ही नगर की सड़कों से गुजरने वाले हजारों सवारियों को भी बड़ी निजात मिलेगी. यह निर्णय एनएच 120 कार्यपालक अभियंता गया के एक आवेदन पर लिया गया है. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा को देखते हुए अनुमंडलाधिकारी से लिखित आवेदन देकर पहल करने की मांग की थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने नगर पर्षद क्षेत्र से भारी वाहनों को गुजरने पर रोक लगाने का निर्णय लिया. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि नगरवासियों के साथ साथ आम लोग व आवश्यक वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ता है. जैसे एंबुलेंस व अग्निशमन गाड़ी भी जाम में फंस जाती है. इसको देखते हुए शहर में नो इंट्री लगाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से लेटर भी जारी हुआ है, जिसमें सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी है. यह प्रभावी कदम गुरुवार की रात से नजर भी आयेगा और शुक्रवार की सुबह सात बजे के बाद से शाम आठ बजे तक नगर में भारी वाहनों की नो इंट्री नजर आयेगी. इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी एकदम सख्त है और उन्होंने बताया कि नासरीगंज का चेकपोस्ट गुरुवार से काम करना शुरू कर देगा. इसके बावजूद अगर कोई वाहन नो इंट्री में पकड़ा जाता है, तो उससे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी.

नासरीगंज, मालियाबाग व दिनारा में रहेगा चेकपोस्ट

नगर के अंदर शहर में भारी वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से आमलोगों के साथ स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी. नासरीगंज की तरफ से बालू के ट्रक 24 घंटे आवागमन करते हैं, जिसको देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने नगर नो इंट्री लगायी है. इसको लेकर नासरीगंज में बैरियर लगाया जा रहा है और बिक्रमगंज नगर पर्षद के अंदर प्रवेश के साथ-साथ मलियाबाग एवं दिनारा में भी चेकपोस्ट बनाये जा रहे हैं. इससे बालू लेकर चलने वाली गाड़ियों को नासरीगंज में ही रोक दिया जायेगा और खाली ट्रक को मलियाबाग, दावत एवं दिनारा में रोक दिया जायेगा. प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे बैरियर पर चुनाव में भी वाहनों को चेकिंग करने में पुलिस प्रशासन को सहूलियत होगी.

अनुमंडल प्रशासन ने बनाया रूट चार्ट

अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर में भारी वाहनों पर रोक लगाने के बाद आरा और बिहिया की तरफ जाने वाली भारी वाहनों को बरडीहा होते हुए पीरो रूट से जाना होगा. वहीं, सासाराम की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को आयरकोठा अकोढ़ीगोला होते हुए ले जाना होगा. इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि सभी चेकपोस्ट पर काम हो रहा है. गुरुवार की रात तक एक साथ चेकपोस्ट तैयार हो जायेगा और भारी वाहनों पर गुरुवार से रोक लगा दी जायेगी. इससे आमलोगों के साथ-साथ इमरजेंसी सेवा को भी शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version