17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं

अतिक्रमण से कराह रहे डेहरी बाजार में अतिक्रमणकारियों कि अब खैर नहीं है. नप प्रशासन ने इसके लिए कमर कस लिया है. अतिक्रमण के कारण जाम से परेशान रहने वाले लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद प्रबल होती दिख रही है.

डेहरी. अतिक्रमण से कराह रहे डेहरी बाजार में अतिक्रमणकारियों कि अब खैर नहीं है. नप प्रशासन ने इसके लिए कमर कस लिया है. अतिक्रमण के कारण जाम से परेशान रहने वाले लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद प्रबल होती दिख रही है. डेहरी मुख्य बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए खुद नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुनीत कुमार अपने दलबल के साथ उतर गये. उनके नेतृत्व में सिटी मैनेजर आफताब आलम, अवशिष्ट प्रबंधक प्रणव कुमार, सहायक मिथिलेश कुमार, सुधीर रावत आदि ने सड़क पर निकल अतिक्रमण का वीडियो ग्राफी कराया. थाना चौक से अप्सरा सिनेमा हॉल रोड व थाना चौक से सिटी कार्ट दुकान तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनकी वीडियो ग्राफी करा खुद नप ईओ ने यह चेतावनी दिया कि आज ही अपना अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण नहीं हटाने वालों को उन्होंने कड़े शब्दों में समझाया कि अगर आप अतिक्रमण नहीं हटते हैं तो आपके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नप प्रशासन के इस कड़े रूख को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अब देखना यह है कि अतिक्रमण के कारण शहर में परेशान रहने वाले लोगों को निजात नहीं दिलाने के नप प्रशासन पर लग रहा आरोप क्या खत्म होगा. नप प्रशासन क्या पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त कराएगा. अपने शहर का अतिक्रमण मुक्त होने की शहरवासियों द्वारा देखा जाने वाला बहु प्रतीक्षित सपना क्या पूरा होगा ? अधिकांश शहरवासी यह मानते हैं कि अगर नप प्रशासन ईमानदारी पूर्वक कड़ाई के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की ठान ले तो शहर से पूरी तरह अतिक्रमण हट जायेगा, हमारा शहर भी सुंदर व स्वस्थ दिखने लगेगा. नप प्रशासन की इस पहल की शहरवासियों द्वारा काफी सराहना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें