11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच नामांकन आज से, तैयारी पूरी

लोकतंत्र के महापर्व के सातवें चरण के तहत मंगलवार को जिले के अंतर्गत काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन (नामांकन) पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सासाराम सदर. लोकतंत्र के महापर्व के सातवें चरण के तहत मंगलवार को जिले के अंतर्गत काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन (नामांकन) पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह नामांकन समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कार्यालय कक्ष में होगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. नामांकन अवधि के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा संयुक्त रूप से अलर्ट मूड में रहेंगे. जिला प्रशासन के अनुसार, काराकाट लोकसभा आम निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगी, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी. इस अवधि के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कक्ष यानी नामांकन कक्ष से सौ मीटर की परिधि की दूरी में किसी भी आम आदमी के प्रवेश पर रोक रहेगी. वहीं, अभ्यार्थियों के लिए एक समय में केवल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष के अंदर जा सकेंगे. यानी अभ्यर्थी सहित पांच लोगों को ही निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहने की अनुमति मिलेगी. वहीं, नामांकन कार्यालय के परिसर तक जाने की बात की जाये, तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति, अन्य राजनीतिक दल, स्वतंत्र (निर्दलीय) अभ्यर्थी सहित 11 व्यक्ति ही कार्यालय परिसर में जा सकते है. गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो कर आगामी 14 मई तक चलेगी. इसके बाद नामांकन की समीक्षा 15 मई व अभ्यर्थी नाम वापसी आगामी 17 मई तक कर सकेंगे. इसके बाद आगामी एक जून को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. वहीं, चार जून को कड़ी के बीच ही शहर के तकिया स्थित बाजार समिति में मतगणना होगी. इसकी तैयारी प्रशासन की ओर से अंतिम चरण की जा रही रही है.

समाहरणालय परिसर में की बैरिकेडिंग

नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहेगा. इस क्रम में समाहरणालय परिसर में बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग की गयी है. इस दौरान किसी भी तरह के अनाधिकार प्रवेश पर वर्जित रहेगा. परिसर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेक पोस्ट बनाया जायेगा. तो वहीं प्रत्याशी व उनके समर्थकों की गाड़ियों के काफिले को सड़क पार रोक दिया जायेगा. उन्हें अंदर जाने के लिए मात्र तीन वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. वहीं नामांकन के दौरान भीड़ नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण के लिए आठ जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है. इसमें समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार, समाहरणालय के आंतरिक द्वार पर, समाहरणालय परिसर के हेल्प डेस्क के पास, अभ्यर्थी को हेल्प डेस्क से निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में ले जाने के लिए, निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के सामने, रोजा रोड मोड़ पुरानी जीटी रोड (समाहरणालय के सामने), करगहर मोड़ मजार के पास व पोस्ट ऑफिस चौक के समीप दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

गश्ती दल, उड़नदस्ता, स्टैटिक व सर्विलांस की टीम रहेगी अलर्ट

नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को नामांकन के दौरान निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकें. इस पर कड़ी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं इसके अतिरिक्त चार क्षेत्र पोस्ट ऑफिस चौक से बेदा नहर तक, पोस्ट ऑफिस चौक से बौलिया मोड़ तक, पोस्ट ऑफिस चौक से लालगंज नहर तक, पोस्ट ऑफिस चौक से शेरशाह रौजा तक गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तो वहीं नामांकन के दौरान अवैध राशि वितरण, निर्वाचकों को प्रलोभन देने वाले अन्य किसी सामग्री का वितरण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र एवं अवैध वाहनों के परिचालन की प्रबल संभावना को देखते हुए उड़नदस्ता दल व स्टैटिक सर्विलांस टीम अपने-अपने क्षेत्र में तत्परतापूर्वक विशेष निगरानी के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें