21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रैफिक लाइटों से वाहन कंट्रोल

सासाराम न्यूज : शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट सेवा शुरू, जाम से मिलेगी निजात

सासाराम न्यूज : शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट सेवा शुरू, जाम से मिलेगी निजात

सासाराम सदर.

सासाराम शहर में भी ट्रैफिक लाइटों के इशारे पर वाहन रुकने और चलने लगे हैं. इससे शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहा, करगहर मोड़ या धर्मशाला चौक पर जाम की स्थिति नहीं दिख रही है. लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर लाल बर्ती जलने पर रुक जा रहे हैं, फिर जैसे ही हरे रंग की बत्ती जलती है, तो अपने वाहन का परिचालन शुरू कर दे रहे हैं. हालांकि, अभी कुछ लोग इस नियम का पालन करने को लेकर अनजाने में ही लापरवाही कर दे रहे हैं. लेकिन, इसमें सुधार कराने व ट्रैफिक रूल्स को कड़ाई से पालन कराने को लेकर संबंधित चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद है. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक, ट्रैफिक सिग्नल से वाहन चले. इस दौरान कुछ वाहन चालक ट्रैफिक की लाइट लाल होने के बावजूद भी घुसते देखे गये, पर जब उन्हें एहसास हुआ, तो खुद ही अपने वाहन को सड़क से किनारा कर लिये. इसी तरह करगहर मोड़ पर भी कुछ वाहन चालक लाल बत्ती रहने के बावजूद नियमों की अनदेखी करते दिखे. पर, उन्हें भी नियम पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही. इस संबंध में डीडीसी सह नगर आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने बताया कि जाम की समस्या से निजात को लेकर शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट सेवा शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, यह मैन्युअल रूप से ट्रैफिक सिग्नल लाइट शुरू की गयी है. 16 अक्तूबर के बाद ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट शुरू कर दी जायेगी. इसको लेकर संबंधित अधिकारी व कार्य एजेंसी को निर्देशित किया गया है.

छह जगहों पर लगी सिग्नल लाइट

सड़क जाम से निजात के लिए शहर के पुरानी जीटी रोड़ में मुख्य छह जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगायी गयी है, जहां गुरुवार से सुचारू रूप से सिग्नल को शुरू कर दिया गया है. डीडीसी ने बताया कि शहर के प्रमुख छह चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये हैं. इसमें से मुख्य शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा और धर्मशाला चौक हैं, जहां विशेष तौर पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा करगहर-कचहरी मोड़, काला मंदिर-सर्किट हाउस, प्रभाकर मोड़ व बौलिया मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट सेवा शुरू कर दी गयी है.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कैमरे की नजरट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कैमरों की भी नजर होगी. क्योंकि, सिग्नल लाइट के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. कैमरे की मदद से नियमों को तोड़ने वालों की पहचान कर चालान काटने का काम किया जायेगा. इसको लेकर विभाग की ओर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीडीसी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक सिग्नल लग जाने से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कैमरे भी लगाये जायेंगे. जल्द ही इसकी भी शुरुआत हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें