डीएम के आदेशों का पालन नहीं कर रहे अधिकारी, नियम ताक पर

लेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने लोगों की फरियादें सुनीं

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 9:38 PM
an image

सासाराम सदर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने लोगों की फरियादें सुनीं और हर हाल में समस्या समाधान के लिए लोगों को आश्वासन दिया. इस दौरान एडीएम ने कई मामलों से संबंधित अधिकारियों संपर्क कर तत्काल मामला निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया, तो कई मामलों में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के करीब 50 से अधिक लोग पहुंचे हुए थे. इसमें एडीएम ने बारी-बारी से सभी लोगों को बैठाकर उनकी समस्याएं सुनी. इस क्रम में जनता दरबार में पहुंचे सासाराम नगर थाना क्षेत्र कुराइच के सुभाष कुमार ने जनता दरबार में डीएम की ओर से दी जाने वाली आदेशों का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं करने का शिकायत किया. उन्होंने कहा कि पिछले जनता दरबार में मेरे आवेदन पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने सासाराम अंचलाधिकारी व नगर थानाध्यक्ष को आदेश दिया था. लेकिन, उक्त अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा डीएम के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है और नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. इसी तरह नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा गांव के राजेश मेहता ने एडीएम से आगलगी की मुआवजा नहीं मिलने और नौहट्टा सीओ द्वारा उन्हें परेशान करने का शिकायत किया. तो वहीं चेनारी के मैनपुरा गांव के कन्हैया राम ने अंचलाधिकारी चेनारी द्वारा बिना कोई मौका दिये ही घर तोड़ने का शिकायत किया. इसी तरह कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के विरोध में शिकायत किया. मौके पर जनता दरबार में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो जफर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version