छह पंचायतों के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन
विशेष शिविर में जन्म प्रमाणपत्र के लिए सबसे अधिक आये आवेदनफोटो -12- आवेदन का निष्पादन करते बीडीओ अतुल गुप्ता.
प्रतिनिधि, नोखा नोखा प्रखंड के छह पंचायतों के महादलित टोला में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता के द्वारा किया गया. विशेष विकास शिविर में सरकार आपके द्वार ,हर टोला हर परिवार, हर सेवा एवं सामाजिक न्याय के साथ विकास की अवधारणा संबंधी अपेक्षाओं की पूर्ति के मद्देनजर जनोपयोगी सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी गईं एवं अभिवंचित समाज में लोगों से विभिन्न समस्या संबंधी आवेदन लिये गये. बीडीओ ने बताया कि विशेष विकास शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करना व अभियान के दौरान जो छूट गए हैं उन्हें ऑन दी स्पॉट लाभ दिलाना है. शनिवार के दिन प्रखंड के छह महादलित टोलों तिलई, नोनसारी, खरारी, सोतवा, उत्तरी बरांव एवं धर्मपुरा में शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रखंड के छह पंचायतों में कुल 62 मामला आया , सभी मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. इसमें तिलई में 17, नोनसारी में 5, खड़ारी में 17, सोतवां में 8, उत्तरी बरांव में 9, धर्मपुरा में पांच मामलों का निष्पादन किया गया. शिविर के माध्यम से राशन कार्ड, जन्म प्रमाण्रपत्र, आधार कार्ड, उज्ज्वला योजना,कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, इ-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया.प्रत्येक योजना पर होगी बात, मिलेगा लाभ
बीडीओ अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह लगने वाले कैम्प में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नली गली निश्चय योजना,जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, बिजली कनेक्शन, मनरेगा जॉब कार्ड सहित सरकार की कई योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. शनिवार को छह पंचायतों के महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर का बीडीओ अतुल गुप्ता, सीओ मधुसूदन चौरसिया, प्रखंड पंचायती पदाधिकारी सुनील कुमार, सब कंट्रोलर पवन कुमार, सीडीपीओ आभा कुमारी सहित कई अधिकारियों ने निरीक्षण किया और शिविर में आये मामलों का निष्पादन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

