12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम संचालक हत्याकांड में एक गिरफ्तार, सात खोखे व दो गोलियां बरामद

थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र जिम संचालक अतुल कुमार उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की अपराधियों द्वारा सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय पुत्र जिम संचालक अतुल कुमार उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की अपराधियों द्वारा सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के मामले में मृतक के छोटे भाई कुमार अनिकेत श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव ने थाने में रविवार को एक महिला समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित अमियावर गांव निवासी बिरजू पासवान बताया जाता है. प्राथमिकी में छोटे भाई ने बताया है कि 23 दिसंबर 2023 को अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव के साथ गांधी चौधरी और इनके लोगों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर मारपीट की गयी थी. जब मेरे भाई ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मेरे भाई और समस्त परिवार को जान मारने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छोटे भाई कुमार अनिकेत श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव ने थाने में भाई की हत्या के मामले में एक महिला समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें अमियावर गांव के निवासी गांधी चौधरी, अजय चौधरी, सोनू चौधरी, वासिद अंसारी, नौसाद अंसारी, बिरजू पासवान, हरिहरगंज निवासी राजा खां, अमियावर गांव निवासी जिला पार्षद प्रियंका चौधरी शामिल हैं. इसमें अमियावर निवासी बिरजू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस गहन छापेमारी कर रही है.

घटनास्थल से बरामद हुआ खोखा व गोली

:

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिम संचालक के हत्या के दौरान पुलिस को घटना स्थल से सात खोखा और दो नाइन एमएम की गोली बरामद हुआ है साथ ही मृतक की बाइक और चप्पल आदि भी पुलिस ने बरामद किया है.वही विशेष टीम के द्रारा भी घटना को ले जांच पड़ताल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें