सासाराम में कोरोना से एक की मौत, 21 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये
सासाराम : जिले में अनलॉक के बाद जहां व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, वहीं लोगों की बढ़ती आवाजाही के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का दायरा भी बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.
सासाराम : जिले में अनलॉक के बाद जहां व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, वहीं लोगों की बढ़ती आवाजाही के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का दायरा भी बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. लेकिन, जिले में लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता ही चला जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को जिले में एक और व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
अब जिले में कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या 32 तक पहुंच चुकी है. साथ ही जिले में 21 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4167 तक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत के साथ साथ 21 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4169 तक पहुंच गयी है.
वहीं जिले में कुल कोरोना संक्रमण मरीज की संख्या में से 3736 संक्रमित मरीज स्वस्थ चुके है. अब जिले में कोरोना संक्रमण के 401 मामले सक्रिय हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि एक की मौत के साथ 21 मामले सामने आये हैं, जिससे अब जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 401 हो गयी है. जिसमें 123 संक्रमित मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है, तो वही 278 का होम आइसोलेट कर इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में कोरोना की जांच के क्रम में अब तक 16135 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया है. इसमें 4169 लोग पॉजिटिव पाये गये है. वहीं इसमें 1118 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. इन आंकड़ों में से अब तक कोरोना से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
posted by ashish jha