Loading election data...

हटिया गांव में ठनका गिरने से एक की मौत, चार लोग जख्मी

हटिया गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं चार लोग जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज इम्टिहा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. मृत युवक की पहचान हटिया गांव निवासी चंदन सिंह के बेटे (18) रोशन कुमार के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:16 PM

काराकाट. थाना क्षेत्र के हटिया गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं चार लोग जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज इम्टिहा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. मृत युवक की पहचान हटिया गांव निवासी चंदन सिंह के बेटे 18 रोशन कुमार के रूप में की गयी. वहीं, इसी गांव के चार जख्मियों में पिंटू कुमार (32) पिता बीरेंद्र सिंह, हृदया नंद कुमार (17) पिता भगवती महतो, विकास कुमार (15) पिता प्रमोद मेहता व जितेंद्र सिंह (33) वर्ष पिता केशो यादव बताया जाता है. बताया गया कि जितेंद्र कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास एक पेड़ के नीचे पांचों बारिश से बचने के लिए खड़े थे. इस बीच, अचानक ठनका गिर पड़ा. बताया गया कि गर्जन व चमक इतनी तेज थी कि कहना मुश्किल है. ठनका गिरने के बाद गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने सुना कि पेड़ पर आकाशीय बिजली (ठनका) गिरी है, जहां पर पांच लोग थे, तो अफरातफरी मच गयी. पांचों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी काराकाट लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. चार जख्मियों को परिजनों ने इलाज के लिए इम्टिहा स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां इलाज जारी है. मृत रोशन कुमार दो बहनों में इकलौता भाई था. बेटे की मौत से माता-पिता काफी सदमे में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ राहुल कुमार सिंह व पुलिस सीएचसी पहुंची. शव को कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version