13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

142 स्कूलों ने ही खेलकूद में अब तक दिखायी रुचि

वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दो सितंबर से होगी. प्रतियोगिता में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूल को शत प्रतिशत छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करनी है.

सासाराम ऑफिस. वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दो सितंबर से होगी. प्रतियोगिता में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूल को शत प्रतिशत छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करनी है. लेकिन, स्कूल इसमे रुचि दिखा नहीं दिख रहे हैं, जिसका नतीजा है कि अब तक करीब 142 स्कूलों ने ही खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा (डीएसपीई) के न्यू स्टेडियम फजलगंज कार्यालय में जमा कराया है. गौरतलब हो कि जिले में करीब 2250 सरकारी स्कूल हैं, जिसमें से करीब 285 स्कूल वर्ग 9 से 12, करीब 125 स्कूल वर्ग छह से दस तक के हैं. वहीं, करीब 316 प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूल हैं. ऐसे में 142 स्कूल, जिसमे से करीब 130 सरकारी व 10 निजी स्कूल के करीब तीन हजार बच्चों का ही प्रमाण पत्र डीएसपीइ कार्यालय में जमा करना शिक्षा विभाग की सुस्ती को दर्शाता है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने विगत दिनों पत्र जारी कर जिले के सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्कूल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रत्येक खेल में अलग-अलग आयु वर्ग की टीम तैयार करने और संबंधित खिलाड़ियों की योग्यता प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा न्यू स्टेडियम फजलगंज कार्यालय में 27 अगस्त तक जमा करने का निर्देश भी दिया है.

राज्य के साथ जिले में भी होंगे खिलाड़ी सहित स्कूल सम्मानित

गौरतलब है कि राज्य स्तर पर संबंधित 18 विधाओं में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा, संबंधित स्कूल के शिक्षक, प्रधानाध्यापक को जिला स्तर पर पुरस्कृत करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया जायेगा. साथ ही साथ राज्य स्तर पर चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर पुरस्कृत करते हुए संबंधित स्कूल के नोडल शिक्षक सहित प्रधानाध्यापक को भी जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

दो सितंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दो सितंबर से छह सितंबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में 18 विधा फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, रग्बी, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी, बॉक्सिंग, योगा, क्रिकेट, वुशु के साथ एथलीट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर रेस, हाई जंप, लोंग जंप, शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, 400 मीटर रिले (14-17-19) एंड 1600 मीटर रिले (19) में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्ग में बालक-बालिका भाग लेंगी. खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी प्रतिभागी खिलाड़ी खेल पोशाक, खेल किट्स में भाग लेंगे. प्रतिभागी खिलाड़ी खेल के दौरान अपने साथ आधार कार्ड, स्कूल परिचय पत्र, पिछले वर्ग का अंक प्रमाण पत्र मूल रूप में अवश्य रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें