28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी मे होगा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

शतरंज संघ के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता डालमियानगर के ड्रीम हाउस में कुल पांच चक्रों में आयोजित होगी.

सासाराम ऑफिस. रोहतास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में डिहरी चेस क्लब के तहत आगामी 13 व 14 अप्रैल को दो दिवसीय प्रथम शतरंज शिरोमणि स्वर्गीय दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें इच्छुक शतरंज प्लेयर भाग ले सकते हैं. शतरंज संघ के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता डालमियानगर के ड्रीम हाउस में कुल पांच चक्रों में आयोजित होगी. इसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि, ट्रॉफी व अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. शतरंज संघ के सचिव वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि स्वर्गीय दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल रोहतास जिला शतरंज के शिरोमणि थे, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शतरंज के विकास व विस्तार के लिए समर्पित कर दिया. उनके नाम से प्रत्येक वर्ष ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल संख्या 7004478069 अथवा 7004186712 पर संपर्क कर अपने भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. इसके लिए 12 अप्रैल की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें