पान थूकने के लिए कार का गेट खोला, तो टक्कर से युवक की मौत

आरा-सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 स्थित गैस एजेंसी के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:45 PM

संझौली. आरा-सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 स्थित गैस एजेंसी के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां उपचार कर रहे डॉ दीपक कुमार ने स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया. रेफर के बाद साथ में काम कर रहे अक्षय कुमार ने घायल युवकों को बेहतर उपचार के लिए एनएमसीएच जमुहार सासाराम में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने 24 वर्षीय बृजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय कवि कुमार जीवन व मौत से जूझ रहा है. सहपाठी अक्षय ने रोते हुए बताया कि मैं अपने दोनों दोस्तों के साथ संझौली, आरा-सासाराम मुख्य पथ में लाइनिंग पेंटिंग का काम कर रहा था. तभी दूल्हे की गाड़ी (कार) जिसका गेट ड्राइवर ने अगल-बगल देखे बिना गुटका या पान थूकने के लिए खोल दिया. खुले गेट से दोनों युवकों को जोरदार टक्कर लगी गयी. इस टक्कर में मेरे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों को उपचार करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोनों घायल युवक, ग्राम धनौर (चंदौली) उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं. उपचार के दौरान दोनों युवकों की स्थिति काफी गंभीर थी. स्थिति को दिखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया. सड़क दुर्घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version