20 करोड़ की अफीम की फसल नष्ट
सासाराम न्यूज : नौहट्टा में पुलिस ने रोटावेटर चलाकर अफीम के पौधों को किया नष्ट
सासाराम न्यूज : नौहट्टा में पुलिस ने रोटावेटर चलाकर अफीम के पौधों को किया नष्ट
नौहट्टा, सासाराम ग्रामीण.
बिहार और झारखंड की सीमा के समीप नौहट्टा थाना क्षेत्र के बेलौजा गांव के सोनडीला के मध्य में मंगलवार की अहले सुबह करीब 6.30 बजे अफीम की फसल नष्ट की गयी है. पुलिस ने 10 बीघे में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. यह कार्रवाई एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में की गयी है.जानकारी के अनुसार, झारखंड के हुसैनाबाद थाना की सीमा से करीब सौ मीटर की दूरी पर रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में बेलौजा सोनडीला स्थित है. यहां करीब 10 बीघे खेत में अफीम की खेती अत्याधुनिक कृषि यंत्र के माध्यम से की जा रही थी. अफीम की खेती पहली बार सोनडीला में शुरू की गयी थी. इस कारण लोग फसल की पहचान नहीं कर पा रहे थे. मध्य सोन तथा चारों ओर मुंज जंगल होने के कारण पता भी नहीं चल रहा था कि यहां अफीम की खेती हुई है. अफीम के पौधों में जब फूल-फल आ गये, तो एसपी को भनक लग गयी. सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार, एफएसएल के प्रभात कुमार, एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह, एएसपी कोटा किरण कुमार, बीडीओ मेहनाज जवीन समेत डेहरी अनुमंडल के सभी थानों के पुलिसकर्मी अहले सुबह छह बजे एक साथ बेलौजा सोन नदी में पहुंच गये. वहां से ट्रैक्टर लेकर सोनडीला पहुंचे.खेती करने वाले माफिया फरार
पुलिस की चहलकदमी को भांप कर अफीम की खेती करने वाले माफिया भाग निकले. लेकिन, पुलिसकर्मियों ने 10 बीघे में लगे अफीम के पौधों को रोटावेटर से नष्ट कर दिया. वहां पुलिस ने डीजल, गैस सिलेंडर, झटका मशीन, सोलर प्लेट, डिलीवरी पाइप, गैस चूल्हा आदि सामान भी बरामद किया है.क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में एसपी ने बताया कि 10 बीघे में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है. अफीम की खेती में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहां कुछ उपकरण व वस्तुओं की बरामदगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है