खेत से अफीम के पौधे व फूल जब्त
सासाराम न्यूज : पुलिस कार्रवाई के भय से माफियाओं ने अफीम के पौधों को किया नष्ट
सासाराम न्यूज : पुलिस कार्रवाई के भय से माफियाओं ने अफीम के पौधों को किया नष्ट
तिलौथू.
अमझोर थाना क्षेत्र के रामपुर कैमूर पहाड़ी की तलहटी में अफीम की खेती का खुलासा पुलिस ने किया है. इस बाबत एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अमझोर थाना अध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि रामपुर पहाड़ी की तलहटी में अमझोर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी रामराज रजवार और रामडिहरा गांव निवासी संजय ठाकुर करीब तीन बीघे खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती किये हैं. प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष श्याम कुमार के नेतृत्व में सत्यापन कराया गया. इसमें पाया गया कि उनलोगों ने करीब तीन बीघे खेत में अफीम की खेती की थी. हालांकि, पुलिस दबिश व पूर्व में नौहट्टा थाना क्षेत्र में अफीम की खेती के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के कारण माफियाओं ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही खेत में लगी अफीम की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि अफीम की खेती करने में कौन-कौन लोग शामिल थे और किसने खेत में अफीम के पौधों को नष्ट कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया है, इसकी जांच पुलिस की विशेष टीम गठित कर करायी जा रही है. जोते गये खेत से अफीम के पौधे व फूल को भी पुलिस ने जब्त किया है. उसकी जांच करायी जा रही है. जांच उपरांत इस कार्य में जो भी लोग संलिप्त पाये जायेंगे, उन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी.अफीम के खेत में पहुंची फोरेंसिक टीम
गुरुवार को एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची. थाना अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर पहाड़ी के समीप छापेमारी की गयी थी, जिसमें अफीम की खेती किये जाने की सूचना मिली थी. लेकिन, स्थल पर पहुंचने के पहले ही माफियाओं ने अफीम की खेत को जोत कर नष्ट कर दिया था. इसी मामले में स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने अफीम के पौधे के नमूने को एकत्र किया है तथा यह टीम कई बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक जांच के अलावा पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल, इस मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है. इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जांच जारी है. इस अभियान में सीओ हर्ष हरि, एसआइ पूनम कुमारी, एएसआइ प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे.फल-फूल रहा शराब का धंधा
बता दें कि कैमूर पहाड़ी की तलहटी व कैमूर पहाड़ी के ऊपर तथा सोन डीला पर शराब का धंधा बड़े पैमाने पर किया जाता है. हालांकि, सोन डीला पर पुलिस द्वारा कई बार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी है. अगर, पुलिस इस दिशा में कदम उठाती है, तो बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं का पर्दाफाश हो जायेगा. पुलिस की कार्रवाई से आसपास के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोगों ने पुलिस को साधुवाद दिया है, जबकि पुलिस की कार्रवाई से अवैध धंधा करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है