बैठक में दैनिक टैक्स वसूली का विरोध
सासाराम न्यूज : जनवादी ऑटो-इ-रिक्शा चालक मजदूर संघ तेज करेगा आंदोलन, बैठक में लिया गया निर्णय
सासाराम न्यूज : जनवादी ऑटो-इ-रिक्शा चालक मजदूर संघ तेज करेगा आंदोलन, बैठक में लिया गया निर्णय
सासाराम ऑफिस.
जनवादी ऑटो-इ रिक्शा चालक मजदूर संघ ने दैनिक टैक्स वसूली को लेकर गुरुवार को एक निजी आवास पर बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिलशेर बेग ने की. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सासाराम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक चौक-चौराहों पर सड़क के बीचो-बीच विगत एक सितंबर से नगर निगम के कथित ठेकेदारों द्वारा ऑटो एवं इ-रिक्शा चालकों से दैनिक टैक्स वसूली की जा रही है. इसका विरोध संघ करता है. बैठक में संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त येतेंद्र पाल के तबादले के बाद नवगठित सासाराम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लूट एवं भ्रष्टाचार की फिर वही कहानी दोहराई जा रही है. विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से प्रशासन द्वारा बस अड्डा सासाराम के बाहर कहीं भी किसी भी चौक-चौराहों पर ऑटो व इ-रिक्शा चालकों से दैनिक टैक्स वसूली पर पाबंदी लगायी गयी थी. लेकिन, नये नगर आयुक्त के आने के बाद पहले की तरह हर चौक-चौराहों पर ऑटो-इ-रिक्शा चालकों से टैक्स वसूली की खुली छूट दे दी गयी है. अब सवाल उठता है कि पूर्व नगर आयुक्त के तबादले के बाद दैनिक टैक्स वसूली के नियम को बदलकर लूट की खुली छूट नये नगर आयुक्त ठेकेदारों को क्यों दे दी है. दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सूचना के अधिकार के अंतर्गत नियमों में फेरबदल के मामले एवं पूर्व नगर आयुक्त और वर्तमान नगर आयुक्त में कौन सही थे आदि की सूचना जिला प्रशासन से सूचना मांगी जायेगी. ऑटो-इ-रिक्शा चालकों से लगातार 20 दिनों तक संपर्क अभियान चलाकर 19 जनवरी 2025 को कन्वेंशन कर टैक्स उगाही के फेर-बदलाव के विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में सचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव के अलावा सदस्य कृष्णा यादव, भागेलू पासवान, सुनील कुमार, मनोज पासवान, श्रीभगवान सिंह, अमृतेश भगत सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है