18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा से 2381 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

15 केंद्रों पर आयोजित हुआ बीपीएससी टीआरई 3.0

सासाराम ऑफिस़ बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को 15 केंद्रों पर अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (बीपीएससी टीआरइ 3.0) हुई, इसमें कुल 8244 अभ्यर्थियों में से 5863 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं, 2381 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. हालांकि, अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. करीब 10 बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाने लगा. केंद्र में प्रवेश से ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर/बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो व पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी. परीक्षा दोपहर 2.30 बजे तक चली. रमा रानी जैन बालिका माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछा गया था. प्रश्न ठीक ठाक थे. मैने तो करीब-करीब सभी प्रश्नों का जवाब दे दिया है. अब क्या रिजल्ट आता है, इसका इंतजार रहेगा. वहीं, अन्य केंद्र से परीक्षा देकर लौट रही अभ्यर्थी सोनाली, रश्मि, अंजुम, अभ्यर्थी प्रेम, मुकेश, सलीम आदि ने बताया कि गणित के कुछ प्रश्न थोड़े मुश्किल थे. हालांकि, प्रश्न काफी अच्छे थे. सवालों के जवाब दिये गये हैं. उत्तर कुंजी आने के बाद मिलान कर पता चलेगा, हमारा स्कोर क्या होता है. बॉक्स:: आज 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा: बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा आज शनिवार को 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी. जिन केंद्रों पर परीक्षा होगी, उनमें शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड सासाराम, रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला सासाराम, उच्च विद्यालय चौखंडीपथ सासाराम, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, बुद्धा मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज सासाराम, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड सासाराम, ईश्वरचंद विद्यासागर अकैडमी मोरसराय सासाराम, बाल विकास विद्यालय रोजा रोड सासाराम, डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर सासाराम, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां डेहरी ऑन सोन, रामा रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय डिहरी ऑन सोन, उच्च विद्यालय डिहरी ऑन सोन केंद्र शामिल हैं. उक्त केंद्रों पर 6813 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. बयान जिले में हुए टीआरई 3.0 परीक्षा के प्रथम दिन केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था थी. केंद्रों पर जैमर आदि लगाये गये थे. कदाचार के आरोप में किसी भी केंद्र से कोई अभ्यर्थी निष्कासित नहीं हुआ. – मदन राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें