गुप्ताधाम में सावन के तीसरे सोमवार डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
Sasaram News: सावन के तीसरे सोमवार पर कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम गुफा में बाबा गुप्तेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान गुप्तेश्वर नाथ का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया.
Sasaram News: सावन के तीसरे सोमवार पर कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम गुफा में बाबा गुप्तेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान गुप्तेश्वर नाथ का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया. गुप्ताधाम विकास कमेटी और पुलिस प्रशासन के सदस्यों के द्वारा कांवरियों को कतार में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कराया गया. पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया रात्रि से ही मुख्य दरवाजे पर जमे हुए थे.
सावन माह की तीसरी सोमवारी को एक लाख पचास हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा का दर्शन
गुप्ताधाम न्यास कमेटी के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार के अनुसार पहले व दूसरे सोमवारी को लगभग अस्सी हजार से अधिक कांवरियाें ने जलाभिषेक किया था. वहीं, सावन माह की तीसरी सोमवारी को एक लाख पचास हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी है. दोपहर एक बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. प्रशासन द्वारा धाम परिसर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : सोन नदी का जल स्तर बढ़ने से बीच में फंसे आधा दर्जन ग्रामीण
धाम पर गुफा में है ऑक्सीजन की कमी
गुफा के अंदर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कांवरियों का कहना है कि धाम पर एक तरफ ऑक्सीजन की कमी है. गुप्ताधाम जाने के लिए पनारी घाट व दुर्गावती जलाशय परियोजना के रास्ते शिवभक्तों से भरे पड़े थे. गुप्ताधाम कमेटी की मानें, तो सावन की तीसरी सोमवारी को एक लाख पचास हजार के अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. उमस भरी गर्मी के बावजूद भक्तों का हौसला कम नहीं हो रहा था. जलाभिषेक के लिए कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. गुप्ताधाम पहुंचने वाले लोगों की संख्या इस बार सबसे ज्यादा थी.
भीड़ के कारण रविवार को कर लिया दर्शन-पूजन
सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे गुप्ताधाम के श्रद्धालुओं ने जब भीड़ देखी, तो रविवार दोपहर से ही गुफा के अंदर जाकर दर्शन-पूजा करने लगे. उमस भरी गर्मी के बावजूद 12 घंटे पहले श्रद्धालु जलाभिषेक करने लगे. उत्तर प्रदेश के सैयदराजा से आये सुनील कुमार और उनके परिवार ने बताया कि हमलोग सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए आये थे. जब देखा कि भीड़ तेजी से बढ़ रही है, तो रविवार को ही जलाभिषेक करने लगे. इस तरह से रविवार को 20 हजार से ज्यादा लोग गुप्ताधाम के अंदर मौजूद शिवलिंग पर जलाभिषेक कर वापस लौटने लगे.