एमसीएच भवन में ऑक्सीजन लीकेज, बची 15 बच्चों की जान
sasaram news. सदर अस्पताल स्थित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाइ ठप हो गयी. हालांकि, इसे बाद में ठीक कर लिया गया, लेकिन चार घंटे तक 15 बच्चों की जान सांसत में रही.
सासाराम नगर. सदर अस्पताल स्थित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल (एमसीएच) में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाइ ठप हो गयी. आनन-फानन में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर विवेक कुमार प्रभात एसएनसीयू में भर्ती बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें दूसरे स्थान पर ले जाने को कहने लगे. उस समय एसएनसीयू में करीब 15 से अधिक बच्चों का इलाज चल रहा था. परेशान परिजनों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, तो एमसीएच में पहुंचे एसडीओ जयप्रकाश रंजन और सदर बीडीओ जनार्दन तिवारी ने लीकेज की वजहों की पड़ताल की. हालांकि, उनके आने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने लीकेज पर काबू पा लिया था, जिससे करीब 15 बच्चों की जान बच गयी. पिछले दो दिनों से हो रहा था लीकेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाइ में पिछले दो दिनों से परेशानी हो रही थी. बच्चों तक ऑक्सीजन की सप्लाइ जंबो सिलिंडर लगाकर पाइप के रास्ते की जाती है, जिसके एक वाल्व में लीकेज हो रहा था. लेकिन, इस लीकेज पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, जो शुक्रवार को बड़ा हो गया. एसएनसीयू में भर्ती बच्चे के परिजन रविशंकर साह ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मुझे बुलाया और कहा कि आप अपने बच्चे को यहां से लेकर जाइए. यहां पर ऑक्सीजन सप्लाइ बंद हो गयी है, जिससे वह परेशान हो गये. वहीं, मुरादाबाद की रहनेवाली पूनम देवी से डॉक्टर ने परेशानी बताते हुए कहा कि अपने बच्चे को यहां से लेकर जाइए. इस दौरान करीब चार घंटे ऑक्सीजन की सप्लाइ ठप रही. इस संबंध में सदर अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक (डीएस) डॉ पुष्कर ने कहा कि यह बहुत ही छोटी घटना थी. इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है. अब एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाइ ठीक कर ली गयी है. कोई हताहत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है