बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने समस्याओं से कराया अवगत

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:03 PM

डेहरी नगर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा पंचायत समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में महिला पंचायत प्रतिनिधि की जगह उनके पति दिखे. कई महिला पंचायत प्रतिनिधि के साथ पतियों ने भी बढ़-चढ़ कर बैठक में भाग लिया. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसमें संबंधित अधिकारियों ने निराकरण का आश्वासन दिया. बरांवकला पंचायत के मुखिया सुंतेश्वर राम ने पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बनाने, प्राथमिक विद्यालय अहराव को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम के डिप्यूटेशन पर चले जाने से हो रही परेशानी को उठाया. उन्होंने डिप्यूटेशन रद्द कर उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनाती की मांग की. वहीं मथुरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने पंचायत में बंद नल जल योजना को पीएचइडी के अधिकारियों से दुरुस्त कराने आग्रह किया. अन्य पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, विभिन्न विभागों से आये पदाधिकारियों ने विभाग की तरफ से चल रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके उप प्रखंड प्रमुख प्रियंका कुमारी, बीडीओ मनोरमा कुमारी व विभागों से आये पदाधिकारी व पंचायत समिति के सदस्यों व मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version