सुबह कूच के लिए दलों ने मतगणना केंद्र के समीप बनाया ठिकाना
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की मतगणना रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में होगा. सासाराम से सबसे नजदीक काराकाट लोकसभा क्षेत्र का नोखा व डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. क्षेत्र से मतगणना केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण एक दिन पहले ही सासाराम में प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे हैं.
सासाराम कार्यालय. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की मतगणना रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में होगा. सासाराम से सबसे नजदीक काराकाट लोकसभा क्षेत्र का नोखा व डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. क्षेत्र से मतगणना केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण एक दिन पहले ही सासाराम में प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे हैं. चूकि मतगणना केंद्र में प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए प्रवेश का समय सुबह सात बजे से निश्चित किया गया है. ऐसे में मतगणना केंद्र तक पहुंचने में देर न हो जाये, इसके मद्देनजर समर्थकों ने मतगणना केंद्र के समीप ही रहना उचित समझा. मतगणना केंद्र से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्वयंवर वाटिका में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक सोमवार की शाम पहुंच गये. वहां रात में उन्हें मतगणना केंद्र में क्या करना है? इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी. रात का भोजन होगा और इसी वाटिका में दिन के लिए नाश्ता और भोजन तैयार होगा.
उधर, मतगणना केंद्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर पटेल आश्रम में इंडी गठबंधन के घटक दल सीपीआइ एमएल (एल) प्रत्याशी राजाराम सिंह के समर्थक डेरा डाल दिये हैं. यहां समर्थकों को मतगणना केंद्र में प्रवेश से लेकर मतों की गिनती देखने और उसे नोट करने के साथ अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जायेगी. समर्थकों को रात के भोजन के साथ मंगलवार के लिए नाश्ता और भोजन आश्रम में ही पकाया जायेगा. तीसरे सशक्त उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थकों का जमावड़ा कहां है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके मतों की गिनती होगी.मतगणना के दौरान पूरे जिले में लागू रहेगी धारा 144
लोकसभा चुनाव के मतगणना के मद्देनजर जिले में आज शनिवार को पूरे दिन धारा -144 लागू रहेंगा. यह लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने तक प्रभावी रखा जायेगा. इसकी जानकारी सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के परिणाम शाम तक ही घोषित होंगे तो ऐसे में जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता पैदा नहीं हो. इसके लिए चौबीस घंटे तक धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर शांति व्यवस्था को भंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद लोकसभा में निर्वाचित प्रत्याशी को किसी प्रकार की विजय रैली या किसी पार्टी विशेष व समुदाय के द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि ऐसा करते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.काराकाट में शनिचर किसका करते हैं मंगल
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में शनिवार यानी एक जून को मतदान हुआ था और चार जून मंगलवार को मतगणना होगी. इन दोनों दिनों में शनिचर को लेकर लोगों में भय बना रहता है, तो मंगल को लेकर लोग आश्वस्त रहते हैं कि कुछ खराब नहीं होगा. इसी को लेकर लोगों में चर्चा है कि शनिचर किसका मंगल करते हैं, क्योंकि मतदान शनिचर को हुआ है. सो किस प्रत्याशी को शनिचर विजय दिलाते हैं और किसको शनिचर की साढ़े साती लग गयी है. तो, कुछ लोग आश्वस्त हैं कि हनुमान जी शनिचर से अपने भक्तों को बचाते हैं. निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का नाम हनुमान जी के परिवार के नामों से जुड़ा है. वह भगवान की भक्ति भी करते हैं. देखना है कि शनिचर उनके लिए कितना मंगलकारी होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है