10 माह से सोन नदी में डूबे ट्रक के पार्ट्स निकले

10 माह से सोन नदी में डूबे ट्रक के अब पार्ट्स बाहर निकलने लगे हैं. शुक्रवार को जेसीबी से बालू की खुदाई के दौरान ट्रक के कुछ पार्ट्स बाहर निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:50 PM
an image

डेहरी सदर. 10 माह से सोन नदी में डूबे ट्रक के अब पार्ट्स बाहर निकलने लगे हैं. शुक्रवार को जेसीबी से बालू की खुदाई के दौरान ट्रक के कुछ पार्ट्स बाहर निकले. जानकार बताते हैं कि गत 15 अप्रैल को एक पोकलेन मशीन से खुदाई के दौरान ट्रक का टायर, बायीं साइड की बॉडी के कुछ पार्ट्स निकले थे. इसके बाद प्रयास करने पर कुछ और पार्ट्स लगातार मिल रहे हैं. लेकिन, ट्रक का इंजन गहरे पानी में अब भी डूबा है. उस पर बालू का ढेर जमा हो चुका है. वहां तक मशीन पहुंच नहीं पा रही है. गौरतलब है कि 29 जून 2023 की रात इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार बालू घाट के सामने सोन नदी में अचानक पानी बढ़ने से बालू निकालने गये 28 ट्रक फंस गये थे. प्रशासन व घाट संचालक के प्रयास से नदी में फंसे 27 ट्रकों को निकला गया था. लेकिन, एक ट्रक यूपी 70 एफटी 2424 को निकाला नहीं जा सका था. ट्रक कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अमन कुमार का था. ट्रक के पार्ट्स नदी से बाहर आने पर ट्रक मालिक ने कहा कि इंजन निकलने के बाद ही इंश्योरेंस का क्लेम मिल सकता है. उम्मीद है थोड़ा और प्रयास हो, तो इंजन बाहर निकल सकता है.

Exit mobile version