पवन सिंह को मिली जमानत

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई पेशी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:40 PM

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुई पेशी

बिक्रमगंज.

बीते लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे भोजपुरी के सीने स्टार पवन सिंह को बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय से आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जमानत मिल गयी है. उन पर चुनाव प्रचार के दरम्यान अनुमति से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर चलने के आरोप में विभिन्न थानों में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी को लेकर पवन सिंह गुरुवार को व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में उपस्थित हुए, जहां उन्हें कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गयी. इनके वकील पवन कुमार ने बताया कि इनकी पहली पेशी एसीजेएम तीन में, दूसरी पेशी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आदित्य गर्ग की कोर्ट में, तीसरी पेशी एसडीजेएम की कोर्ट में और चौथी पेशी एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में हुई. सभी न्यायालयों ने पवन सिंह को जमानत दे दी है. इसकी चर्चा बिक्रमगंज समेत काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सभी बाजार और गावों में है. पवन सिंह को चाहने वाले लोगों की नजर में पवन सिंह कल भी हीरो थे और आज भी हीरो हैं. पवन सिंह के वकील पवन कुमार ने बताया कि पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के जो मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे, वह सही नहीं है. अधिवक्ता पवन कुमार ने कहा कि पवन सिंह जब चुनाव-प्रचार पर निकले थे, तब काफिला महज पांच गाड़ियों का था. अब कौन पीछे से उनके साथ जुड़ गया, इसकी जानकारी उनको नहीं हुई. पुलिस ने राजनीतिक दबाव में सीने स्टार को आचार संहिता उल्लंघन में दोषी मान लिया और अपने-अपने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी.

पवन सिंह ने नहीं दिया कोई जवाब

भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह का लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन रहा. उसके बावजूद वह भरी अंतर से चुनाव हार गये थे. उनको चाहने वाले चाहते हैं कि पवन सिंह एक बार फिर काराकाट से ही अपनी किस्मत आजमाएं. लेकिन, ऐसे किसी भी सवाल पर पवन सिंह ने कोई उत्तर नहीं दिया. बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय से निकलते वक्त पवन सिंह से जब इससे संबंधित सवाल किया गया, तो वह हाथ जोड़ कर निकल गये. पवन सिंह मीडिया के किसी भी सवाल का कुछ भी जवाब देना उचित नहीं समझे और चुपके से निकल गये. बाद में उनके आने का कारण उनके वकील पवन कुमार ने सभी को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version