मंदिरों में दर्शन-पूजन कर पवन सिंह ने शुरू किया प्रचार अभियान

दनवार के रामजानकी मंदिर में आरती और हनुमान मंदिर में दर्शन कर भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में इंट्री की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:56 PM
an image

काराकाट. दनवार के रामजानकी मंदिर में आरती और हनुमान मंदिर में दर्शन कर भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में इंट्री की. हनुमान मंदिर में डॉ संजीत सिंह के चढ़ायी 21 किलो के फूलों की माला पहनी. वहीं, दनवार के मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने जेसीबी से फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. वहां से निकल कर पवन सिंह काछवा थाना क्षेत्र के एक परिवार के सदस्यों के जिंदा जले अग्नि पीड़ित परिवार से मिले. उसके बाद उनका काफिला, काराकाट के रास्ते बिक्रमगंज तेंदुनी चौक होते संझौली के लिए प्रस्थान कर गया. संझौली प्रतिनिधि के अनुसार पवन सिंह का काफिला संझौली बाजार पहुंचा, जहां उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार पवन का जन आशीर्वाद यात्रा कैथी, सवारी, मेदनीपुर, सिकरिया, बरडीहा व इटिम्हा होकर गुजरा. बरडीहा में मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुखिया मंटू तिवारी, मंटू सिंह, पूर्व उप प्रमुख विकास कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी राजकुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, छोटन सिंह, रुदल सिंह, हरिओम, शंभू पासवान आदि थे. अकोढ़ीगोला क्षेत्र से भी पवन सिंह की यात्रा गुजरी.

Exit mobile version