ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर लालगंज में लोगों ने की सड़क जाम

सासाराम नगर निगम क्षेत्र के लालगंज में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया. इसके कारण करीब एक घंटे तक सासाराम-आरा पथ पर आवागमन प्रभावित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:27 PM

सासाराम ग्रामीण. सासाराम नगर निगम क्षेत्र के लालगंज में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया. इसके कारण करीब एक घंटे तक सासाराम-आरा पथ पर आवागमन प्रभावित रहा. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दफ्तर जाने वाले लोगों का कार्यालय के लिए विलंब हो गया. कई सरकारी अधिकारी भी जाम में फंस गये. ग्रामीण बिजली विभाग के विरोध में नारे लगाते हुए सड़क पर डटे रहे और विभागीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे. तत्काल मौके पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता उज्ज्वल कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार व संवेदक विशाल सिंह ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि लालगंज में रविवार की शाम एक ट्रांसफाॅर्मर जल गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी. तभी एक दिन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से कनेक्शन कर दिया गया. अगले दिन सोमवार को लोग सड़क पर उतर गये. उन्होंने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर बदलने का कार्य किया जा रहा है. दिन भर विभाग के मानव बल डटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version