13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH-30 पर पिकअप वैन पलटने से एक की मौत, 9 जख्मी, शादी से लौट रहे थे सभी

सासाराम में शनिवार को कई सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें की लोग घायल हो गई. वहीं कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गई.

Bihar Accident News : रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग एनएच-30 फोरलेन पर बंजारा होटल के समीप, शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के पलटने से उसमें दबकर एक व्यक्ती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, अन्य नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोग दिनारा थाना क्षेत्र के अर्थू गांव निवासी जय राम पासवान के घर से एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. वहां से अपने-अपने घर लौट रहे थे. 

सभी पिकअप संख्या BR 03 GH 5019 पर सवार होकर एनएच 30 के रास्ते मलियाबाग चौक की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में मलियाबाग से पश्चिम बंजारा होटल के समीप पीकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें उस पर सवार सभी लोग वाहन के नीचे दब गये. पिअकप के चारों टायर ऊपर हो गये. जबकि, वाहन चालक घटना के बाद भाग निकला. वहां से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर सभी जख्मियों को बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना थाना को दी. 

थाना को सूचना देने के बाद विभिन्न वाहनों से सभी जख्मियों को सीएचसी में लाकर भर्ती कराया. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि एक साथ गंभीर रूप से 10 जख्मियों का इलाज किया गया है. मैं और सहायक डाॅ रूपेश कुमार व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इलाज किया गया. जांच के क्रम में बक्सर जिले के बरुहां बगेन गोला निवासी 40 वर्षीय सरोज पासवान की मौत हो चुकी थी. 

जबकि, अन्य गंभीर रूप से जख्मियों में बिक्रमगंज निवासी 18 वर्षीय चिंता कुमारी, वहीं के 20 वर्षीय अजय पासवान, 50 वर्षीय छठीया देवी, कोचस डीहरा के 20 वर्षीय प्रेमचंद कुमार, रेवारी की 13 वर्षीय रिया कुमारी, 17 वर्षीय रिंकू देवी, कनई चरपोखरी के 17 वर्षीय छोटू पासवान, 15 वर्षीय प्रिंस कुमार, चार वर्षीय शिवांजलि कुमारी सहित कुल नौ लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया है. 

वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते हीं उनके परिजन व रिश्तेदार पहुंच गये हैं. एक समय तो सीएचसी में चारों तरफ अफरा तफरी मच गयी. थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि मृतक के परिजन के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. पीड़ित परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. 

सड़क दुघर्टना में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

एनएच-30 पर परमडीह पुल के समीप शनिवार को डिवाइडर से बाइक टकराने के कारण बाइक चालक पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि 16 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी किशोर का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के डेढ़गांव पंचायत अंतर्गत कटईल बाल गांव निवासी, 50 वर्षीय उपेंद्र गिरि सोनवर्षा की तरफ से बाइक से आ रहा थे.

इसी क्रम में परमडीह पुल के समीप उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उनका 16 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उनके पुत्र को स्थानीय लोगों ने निजि क्लिनिक में भर्ती कराया. वहीं रोहतास व बक्सर का सीमा मिलता है. दोनों थानो की पुलिस घटनास्थल को बक्सर जिला की सीमा में चिह्नित किया. नावानगर पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर भेज दिया. घटना के बाद मृतक के गांव में मातम में सन्नाटा पसरा है.

ऑटो पलटने से पांच लोग घायल

चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा गांव के पास एक ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. पांचों का इलाज रेफरल अस्पताल नौहट्टा में किया गया. बताया जाता है कि परछा गांव निवासी रूपेश कुमार (21 वर्ष) रानी देवी (23 वर्ष) मीना देवी (50 वर्ष) सागर कुमार (26 वर्ष) मूलहर कुमार (55 वर्ष) सभी नौहट्टा थाना क्षेत्र के बरैचा गांव निवासी अपने घर परक्षा ऑटो से जा रहे थे. तिउरा गांव के पास ऑटो असंतुलित हो कर पलट गया. इससे सभी ऑटो सवार घायल हो गये. चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी का इलाज किया गया. सभी खतरे से बाहर हैं.

बाइक के धक्के से सात साल की बच्चे की मौत

सासाराम-चौसा पथ पर खडारी बजार में शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक खड़ारी गांव निवासी जयप्रकाश गुप्ता का सात वर्षीय बेटा सत्या कुमार गुप्ता था. जानकारी के अनुसार, सत्या सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान कोचस की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद परिजन उसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी जाने के दौरान बीच रास्ते ही बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन बच्चे का शव लेकर खड़ारी पहुंचे, जहां उन्होंने शव को सासाराम-चौसा पथ पर रखकर प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए खड़ारी बजार के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे.

मृतक के परिजन और खड़ारी गांव के ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हमलोगों ने सामुहिक चंदा इक्कठा कर ब्रेकर का निर्माण करवाया था. लेकिन, कुछ माह पूर्व प्रशासन द्वारा ब्रेकर को तोड दिया गया. जिसका खामियाज़ा यह हुआ की आज एक और मासूम को अपनी जान गवानी पडी.

घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुचे प्रशिक्षु डीएसपी सह करगहर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटवाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजवाया. थानाध्यक्ष और उनकी पुरी टीम बच्चे के अंतिम दाह संस्कार तक गांव में मौजूद रही.

बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल

राजपुर थाना क्षेत्र के तेनदुबहार गांव स्थित नहर पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग गिर कर घायल हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी लाया. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि पीरो थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी दो लोग रात नौ बजे किसी बरात में बाइक से जा रहे थे. तेनदुबहार गांव स्थित नहर पुल के समीप खराब सड़क की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गये. घायलों का ईलाज कर रहे डाक्टर संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल 45 वर्षीय महेंद्र पासवान व 28 वर्षीय मोहन पासवान को आवश्य ट्रीटमेंट प्रदान कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें