22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजयात्रियों को दिया गया पोलियो, मेनिनजाइटिस व इन्फ्लुएंजा का टीका

हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए सोमवार को सासाराम सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया.

सासाराम नगर. हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए सोमवार को सासाराम सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें हज यात्रियों को पोलियो के साथ-साथ फ्लू से बचने के लिए मेनिनजाइटिस व इन्फ्लुएंजा का अनिवार्य टीका दिया गया. जिले में कुल 81 लोग हज यात्रा के लिए जाने वाले हैं. सभी हज यात्रियों को तीनों टीका लेना अनिवार्य है. पहले दिन कुल 39 लोगों का टीकाकरण किया गया. नौ मई को हज यात्रा के लिए जिला का दल रवाना होगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि विभाग द्वारा कुल 81 लोगों की सूची प्राप्त हुई है, जो हज यात्रा के लिए जाने वाले हैं. उनको टीकाकरण कराने के लिए दिशा निर्देश के आलोक में विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें हज यात्रा पर जानेवाले सभी महिला -पुरुषों को टीका दिया जायेगा. पहले दिन आधे से अधिक लोगों ने टीका ले लिया है, बाकी बचे हुए लोगों को मंगलवार को टीकाकृत किया जायेगा. जो भी हज यात्री पहले दिन टीका नहीं ले पाये वे लोग किसी भी दिन जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में संपर्क करके अपना टीका ले सकते हैं.

टीके से वंचित हज यात्री नहीं जा पायेंगे सऊदी अरब

यूनिसेफ के एसएमसी अब्दुल खालिद ने बताया कि हज यात्रा पर जाने से पहले सभी लोगों को पोलियो, मेनिनजाइटिस और इनफ्लुएंजा का टीका लेना अनिवार्य है. इसके प्रमाण पत्र के बिना हज यात्री सऊदी अरब में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. हज यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को फ्लू का संक्रमण हो जाये, तो वह व्यक्ति अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है. हज पर आये दुनिया भर के जायरीन को ग्रसित कर सकता है. ऐसे में सभी व्यक्तियों को यह टीका लगाना अनिवार्य होता है, ताकि स्थान परिवर्तन के बाद होने वाले फ्लू का असर ना हो पाये. साथ ही बड़ों को पोलियो को भी खुराक दी जाती है, जिसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता लाना है. बड़ों को पोलियो टीका के माध्यम से यह संदेश देना है कि एक बड़े धार्मिक स्थल पर बिना पोलियो का टीका लगाये नहीं जा सकते हैं. इसलिए अपने बच्चों को भी एक टीका जरूर दिलवाये. उन्होंने बताया कि यदि टीका लेने के बाद बुखार की समस्या आये, तो ऐसे में पारासिटामोल का एक टैबलेट खा सकते हैं, क्योंकि टीकाकरण के बाद बुखार आने की संभावना रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें