सासाराम सदर. शहर के न्यू हसनु मार्केट स्थित कौशल विकास केंद्र डिजायर विजन में शनिवार की शाम महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षक अनुज कुमार ने सोलर सिस्टम के कुछ ग्रहों चांद के केटर एवं नेबुला का दीदार कराया. इस दौरान संस्थान के प्रबंधक विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने भी बच्चों को सभी तरह के ग्रह एवं तारों का अवलोकन कराया. इसमें बच्चों ने ग्रहों का दीदार कर जानकारी ली. ग्रह को अमित कुमार, ऋतिक राज गुप्ता, शीतल कुमारी, पूजा कुमारी, सिमी कुमारी, आयुषी दिव्या, पुष्पा कुमारी, अपराजिता शंकर, सलमा परवीन, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, सररूपा कुमारी, चुनमुन कुमार, सरदार अनिल सिंह, आलोक कुमार चौधरी, पवन सोनकर, किशन कुमार, पंकज कुमार, ज्योति कुमारी, प्रियांशु कुमार, मंटु शर्मा, विनोद सिंह, रमेश प्रसाद, प्रभावती देवी ने देखा. इस दौरान ग्रहों का दीदार करा रहे अनुज कुमार ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे को मोबाइल फोन की जगह इन ग्रहों की जानकारी दें. इससे बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है