जिले में पीएमइजीपी योजना तोड़ रही दम, 457 के विरुद्ध मात्र 50 आवेदन ही स्वीकृत

रोहतास जिले में पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) योजना दम तोड़ रही है. इसके कारण लक्ष्य अपूर्ण होने के साथ-साथ लोगों को भी स्वरोजगार को लेकर काफी प्रभावित होना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:50 PM

सासाराम सदर. रोहतास जिले में पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) योजना दम तोड़ रही है. इसके कारण लक्ष्य अपूर्ण होने के साथ-साथ लोगों को भी स्वरोजगार को लेकर काफी प्रभावित होना पड़ रहा है. लोगों को सरकार की ओर से संचालित योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसका खुलासा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में आयोजित उद्योग से संबंधित बैठक में हुआ. जब बैठक में प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने पीएमइजीपी के स्वीकृत आवेदनों की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि उक्त योजना के अंतर्गत मात्र 50 आवेदनों को ही बैंकों की ओर से स्वीकृत किया गया है, जबकि आवेदन करने वालों की संख्या सैकड़ा पार है. इस योजना का लक्ष्य 457 है. इस तरह से उक्त योजना के लक्ष्य के विरुद्ध 50 आवेदन बैंकों के द्वारा स्वीकृत किये गये हैं. इतना ही नहीं, एमएफएमइ (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना) का इससे भी खस्ता हाल है. इस योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पीएमएफएमइ में 340 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 18 आवेदन ही स्वीकृत किये गये हैं. इसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने अधिक से अधिक लोगों को ऋण मुहैया कराने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को लोन स्वीकृति के लिए कैंप का आयोजन करना सुनिश्चित करें. साथ ही बैक अपना कार्य गति से करें नहीं तो कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा नहीं तो कार्रवाई होगी. बैठक में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, उद्योग महाप्रबंधक आशीष रंजन, श्रम अधीक्षक,अग्रणी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version